महंगाई भत्ता बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन 25 को
0
भोपाल। केंद्रीय कर्मचारियों के समान 7 प्रतिशत महंगाई भत्ता (डीए) सहित अन्य मांगों को लेकर भोपाल के कर्मचारी 25 अक्टूबर को सतपुड़ा भवन के सामने प्रदर्शन करेंगे। यह निर्णय मध्य प्रदेश अधिकारी-कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की बैठक में लिया गया है। बैठक में सभी मान्यता प्राप्त एवं गैर मान्यता प्राप्त कर्मचारी संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
बैठक में विभिन्न संगठनों के कर्मचारी नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश के 7.50 लाख अधिकारी-कर्मचारी एवं 4.50 लाख पेंशनर को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत नहीं दी जा रही है। कई राज्यों में पदोन्नति दी जा रही है। कर्मचारियों ने गृहभाड़ा भत्ता, लिपिकों की वेतन विसंगति दूर करने, 45 हजार स्थाईकर्मी, संविदा कर्मचारी, आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी एवं 20 हजार अंशकालीन कर्मचारियों को नियमित की तरह सभी लाभ देने आदि मुद्दों पर चर्चा की। कर्मचारियों ने कहा कि प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो दीपावली के बाद चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा, जिसमें आने वाले समय में अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की बात भी कही। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि आंदोलन इस तरह से हो कि प्रदेश के सभी जिला, तहसील, ब्लाक के कार्यालय में तालाबंदी हो जाए।
बैठक में विभिन्न संगठनों के कर्मचारी नेताओं ने नाराजगी जताते हुए कहा कि प्रदेश के 7.50 लाख अधिकारी-कर्मचारी एवं 4.50 लाख पेंशनर को महंगाई भत्ता और महंगाई राहत नहीं दी जा रही है। कई राज्यों में पदोन्नति दी जा रही है। कर्मचारियों ने गृहभाड़ा भत्ता, लिपिकों की वेतन विसंगति दूर करने, 45 हजार स्थाईकर्मी, संविदा कर्मचारी, आउटसोर्स, दैनिक वेतन भोगी एवं 20 हजार अंशकालीन कर्मचारियों को नियमित की तरह सभी लाभ देने आदि मुद्दों पर चर्चा की। कर्मचारियों ने कहा कि प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपेंगे। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी जाती हैं तो दीपावली के बाद चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा, जिसमें आने वाले समय में अनिश्चितकालीन आंदोलन करने की बात भी कही। बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने कहा कि आंदोलन इस तरह से हो कि प्रदेश के सभी जिला, तहसील, ब्लाक के कार्यालय में तालाबंदी हो जाए।