पुलिस इंस्पेक्टर के तबादले
0
भोपाल। पुलिस मुख्यालय भोपाल ने इंस्पेक्टर्स के तबादला आदेश जारी किये है, पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किये गए दो अलग अलग आदेशों में छह पुलिस इंस्पेक्टर्स के नाम शामिल हैं जिन्हें अलग अलग इकाइयों यानि जिलों में पदस्थ किया गया है।
पुलिस मुख्यालय भोपाल से जारी सूची में सागर में पदस्थ कार्यवाहक इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार जाटव को ग्वालियर भेजा गया है, नरसिंहपुर में पदस्थ कार्यवाहक इंस्पेक्टर अनुपमा शर्मा को सागर पदस्थ किय गया है इसी तरह अपराध अनुसंधान विभाग पुलिस मुख्यालय भोपाल में पदस्थ कार्यवाहक इंस्पेक्टर संतोष सिंह दांगी को भी सागर पदस्थ किया गया है। एक अन्य आदेश में पुलिस मुख्यालय ने निवाड़ी में पदस्थ कार्यवाहक इंस्पेक्टर मुकेश सिंह ठाकुर को सागर पदस्थ किया है, सागर में पदस्थ इंस्पेक्टर संधीर चौधरी को नरसिंहपुर भेजा गया है और पीटी एस सागर में पदस्थ कार्यवाहक इंस्पेक्टर हरी राम मानकर को जिला इकाई सागर में पदस्थ किया है।