फल-सब्जी, खाद्य विक्रेताओं का पंजीकरण होगा निशुल्क
0
भोपाल। केंद्र सरकार ने घूम-घूमकर सब्जी, फल या अन्य खाद्य सामग्री बेचने वाले विक्रेताओं को बड़ी राहत दी है। अब वे खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) में पांच साल के लिए निशुल्क पंजीकरण करा सकेंगे।
पहले, पांच साल के पंजीकरण के लिए पांच सौ रुपये की फीस ली जाती थी, जो अब समाप्त कर दी गई है। इसके साथ ही, पंजीकरण न होने पर जुर्माने और अन्य कानूनी कार्रवाई से भी उन्हें राहत मिलेगी। बिना पंजीकरण के पकड़े जाने पर पांच हजार से बीस हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता था। आर्थिक तंगी के कारण कई विक्रेता पंजीकरण कराने से बचते थे, इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने यह सुविधा दी है। एफएसएसएआई ने 30 सितंबर को इसके संबंध में आदेश जारी किए हैं। विक्रेता एमपी ऑनलाइन के जरिए या स्वयं भी पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और फोटो के साथ यह जानकारी देनी होगी कि वे कौन-सा व्यापार करते हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक मयंक अग्रवाल का कहना है कि एफएसएसएआई का यह कदम बेहद सराहनीय है। जो फेरीवाले अब तक पंजीकरण नहीं करा पाए थे, वे अब निशुल्क पंजीकरण कर सकेंगे।
पहले, पांच साल के पंजीकरण के लिए पांच सौ रुपये की फीस ली जाती थी, जो अब समाप्त कर दी गई है। इसके साथ ही, पंजीकरण न होने पर जुर्माने और अन्य कानूनी कार्रवाई से भी उन्हें राहत मिलेगी। बिना पंजीकरण के पकड़े जाने पर पांच हजार से बीस हजार रुपये तक का जुर्माना लगाया जाता था। आर्थिक तंगी के कारण कई विक्रेता पंजीकरण कराने से बचते थे, इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने यह सुविधा दी है। एफएसएसएआई ने 30 सितंबर को इसके संबंध में आदेश जारी किए हैं। विक्रेता एमपी ऑनलाइन के जरिए या स्वयं भी पंजीकरण करा सकते हैं। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और फोटो के साथ यह जानकारी देनी होगी कि वे कौन-सा व्यापार करते हैं। खाद्य एवं औषधि प्रशासन के नियंत्रक मयंक अग्रवाल का कहना है कि एफएसएसएआई का यह कदम बेहद सराहनीय है। जो फेरीवाले अब तक पंजीकरण नहीं करा पाए थे, वे अब निशुल्क पंजीकरण कर सकेंगे।