विधायक निर्मला ने नहीं ली है भाजपा की सदस्यता
0
भाजपा अध्यक्ष ने कहा वे ही बता सकती है किस दल में हैं
भोपाल। कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा की सदस्यता ली या नहीं ली, इस पर आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साफ कर दिया कि उन्होंने अधिकृत रूप से भाजपा की सदस्यता नहीं ली है। इस मामले में निर्मला ही बेहतर बता सकती हैं ि कवे किस दल से विधायक हैं।
दरअसल कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की विधायक पद की सदस्यता समाप्त कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान निर्मला सप्रे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में ष्शामिल हो गई है। इस शिकायत के बाद दो मर्तबा विधानसभा सचिवालय ने सप्रे को नोटिस देकर यह पूछा है कि वे स्पश्ट करें कि किस दल का नेतृत्व कर रही है। इस पर 10 अक्टूबर को निर्मला सप्रे में बंद लिफाफे में अपना जवाब सचिवालय को भेज दिया है। इस पर फैसला अब विधानसभा अध्यक्ष को लेना है।
सूत्रों की माने तो निर्मला सप्रे में स्पश्ट कर दिया है कि ना तो उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है और ना ही भाजपा की सदस्यता ली है। उनके इस कथन को लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा ने जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो निर्मला सप्रे ही बेहतर तरीके से दे सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्मला सप्रे में भाजपा की अधिकृत रूप् से सदस्यता नहीं ली है। वे ही यह बता सकती है कि वे भाजपा की सदस्य हैं या नहीं, मैंने अखबारों में पढ़ा है कि ऐसा उन्होंने उल्लेख किया है कि उन्होंने भाजपा की ऑफिशियल सदस्यता नहीं ली है।
21 अक्टूबर को होगी मुद्दे पर सुनवाई
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 5 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष तोमर से शिकायत कर दल बदल कानून के तहत निर्मला की सदस्यता निरस्त करने की मांग की थी। इस मुद्दे पर निर्मला से जवाब मांगा गया था। निर्मला ने 10 अक्टूबर को विधानसभा को भेजे जवाब में कहा कि मेरे खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं है, जो यह साबित करे कि हमने दल बदल किया है। इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष 21 अक्टूबर को सुनवाई करेंगे।
भोपाल। कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे ने भाजपा की सदस्यता ली या नहीं ली, इस पर आज प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा ने साफ कर दिया कि उन्होंने अधिकृत रूप से भाजपा की सदस्यता नहीं ली है। इस मामले में निर्मला ही बेहतर बता सकती हैं ि कवे किस दल से विधायक हैं।
दरअसल कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे की विधायक पद की सदस्यता समाप्त कराने के लिए नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर से शिकायत की है। उन्होंने अपनी शिकायत में कहा है कि लोकसभा चुनाव के दौरान निर्मला सप्रे कांग्रेस छोड़कर भाजपा में ष्शामिल हो गई है। इस शिकायत के बाद दो मर्तबा विधानसभा सचिवालय ने सप्रे को नोटिस देकर यह पूछा है कि वे स्पश्ट करें कि किस दल का नेतृत्व कर रही है। इस पर 10 अक्टूबर को निर्मला सप्रे में बंद लिफाफे में अपना जवाब सचिवालय को भेज दिया है। इस पर फैसला अब विधानसभा अध्यक्ष को लेना है।
सूत्रों की माने तो निर्मला सप्रे में स्पश्ट कर दिया है कि ना तो उन्होंने कांग्रेस छोड़ी है और ना ही भाजपा की सदस्यता ली है। उनके इस कथन को लेकर आज प्रदेश अध्यक्ष वीड़ी शर्मा ने जब मीडिया ने सवाल किया तो उन्होंने कहा कि इसका जवाब तो निर्मला सप्रे ही बेहतर तरीके से दे सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि निर्मला सप्रे में भाजपा की अधिकृत रूप् से सदस्यता नहीं ली है। वे ही यह बता सकती है कि वे भाजपा की सदस्य हैं या नहीं, मैंने अखबारों में पढ़ा है कि ऐसा उन्होंने उल्लेख किया है कि उन्होंने भाजपा की ऑफिशियल सदस्यता नहीं ली है।
21 अक्टूबर को होगी मुद्दे पर सुनवाई
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने 5 जुलाई को विधानसभा अध्यक्ष तोमर से शिकायत कर दल बदल कानून के तहत निर्मला की सदस्यता निरस्त करने की मांग की थी। इस मुद्दे पर निर्मला से जवाब मांगा गया था। निर्मला ने 10 अक्टूबर को विधानसभा को भेजे जवाब में कहा कि मेरे खिलाफ ऐसा कोई सबूत नहीं है, जो यह साबित करे कि हमने दल बदल किया है। इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष 21 अक्टूबर को सुनवाई करेंगे।