आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जयदीप बने लोकायुक्त के प्रभारी डीजी
0
भोपाल। राज्य सरकार ने पंद्रह आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। वरिष्ठ आईपीएस जयदीप प्रसाद को लोकायुक्त पुलिस का प्रभारी महानिदेशक बनाया गया है, जबकि, योगेश चौधरी एडीजी पीएचक्यू प्रबंध बनाए गए हैं। जबलपुर सहित कई जिलों के एडिशनल एसपी और एसडीओपी भी बदले गए हैं।
गृह विभाग द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार जयदीप प्रसाद एडीजी (गुप्तवार्ता) को, डीजी लोकायुक्त, योगेश चौधरी एडीजी लोकायुक्त को एडीजी प्रबंधन मुख्यालय, श्रद्धा तिवारी डीसीपी जोन 2 भोपाल को डीसीपी, पुलिस कमिश्नर ऑफिस, संजय अग्रवाल डीसीपी पुलिस कमिश्नर ऑफिस भोपाल (आसूना व सुरक्षा) को डीसीपी जोन 2 भोपाल, सोनाक्षी सक्सेना एएसपी जबलपुर को डीसीपी नगर पुलिस भोपाल (आसूना व सुरक्षा), शियाज केएम एएसपी ग्वालियर को सेनानी हॉफोर्स बालाघाट, मयूर खंडेलवाल सहायक पुलिस कमिश्नर नगरीय पुलिस भोपाल (हबीबगंज) को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल, आनंद कलादगी को एसडीओपी बैरसिया को एसएसपी जबलपुर, श्रीकृष्ण लालचंदानी सहायक पुलिस आयुक्त, विजयगर, इंदौर को एएसपी ग्वालियर, ओमप्रकाश सहायक पुलिस अधीक्षक रीवा को एसडीओपी, रीवा, सर्वप्रिय सिन्हा सहायक पुलिस अधीक्षक भोपाल को एसडीओपी बैरसिया, भोपाल, राहुल देशमुख सहायक पुलिस अधीक्षक उज्जैन को एसडीओपी उज्जैन, आदित्य पटले सहायक पुलिस अधीक्षक जबलपुर को सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर इंदौर, करनदीप सहायक पुलिस अधीक्षक इंदौर को सहायक पुलिस आयुक्त नरगीय पुलिस इंदौर और अनु बेनीवाल सहायक पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को एसडीओपी मनावर, धार पदस्थ किया है।
गृह विभाग द्वारा जारी तबादला सूची के अनुसार जयदीप प्रसाद एडीजी (गुप्तवार्ता) को, डीजी लोकायुक्त, योगेश चौधरी एडीजी लोकायुक्त को एडीजी प्रबंधन मुख्यालय, श्रद्धा तिवारी डीसीपी जोन 2 भोपाल को डीसीपी, पुलिस कमिश्नर ऑफिस, संजय अग्रवाल डीसीपी पुलिस कमिश्नर ऑफिस भोपाल (आसूना व सुरक्षा) को डीसीपी जोन 2 भोपाल, सोनाक्षी सक्सेना एएसपी जबलपुर को डीसीपी नगर पुलिस भोपाल (आसूना व सुरक्षा), शियाज केएम एएसपी ग्वालियर को सेनानी हॉफोर्स बालाघाट, मयूर खंडेलवाल सहायक पुलिस कमिश्नर नगरीय पुलिस भोपाल (हबीबगंज) को अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नगरीय पुलिस भोपाल, आनंद कलादगी को एसडीओपी बैरसिया को एसएसपी जबलपुर, श्रीकृष्ण लालचंदानी सहायक पुलिस आयुक्त, विजयगर, इंदौर को एएसपी ग्वालियर, ओमप्रकाश सहायक पुलिस अधीक्षक रीवा को एसडीओपी, रीवा, सर्वप्रिय सिन्हा सहायक पुलिस अधीक्षक भोपाल को एसडीओपी बैरसिया, भोपाल, राहुल देशमुख सहायक पुलिस अधीक्षक उज्जैन को एसडीओपी उज्जैन, आदित्य पटले सहायक पुलिस अधीक्षक जबलपुर को सहायक पुलिस आयुक्त विजयनगर इंदौर, करनदीप सहायक पुलिस अधीक्षक इंदौर को सहायक पुलिस आयुक्त नरगीय पुलिस इंदौर और अनु बेनीवाल सहायक पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को एसडीओपी मनावर, धार पदस्थ किया है।