एफआईआर के बाद केन्द्रीय मंत्री ने हटाया सांसद प्रतिनिधि को
नबालिग से छेड़छाड़ का दर्ज हुआ मामला
भोपाल। टीकमगढ़ से सांसद और केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र कुमार के प्रतिनिधि आशीष तिवारी के खिलाफ छतरपुर कोतवाली में छेड़छाड़ का मामला दर्ज कर लिया गया है। आशीश पर मामला दर्ज होने के बाद उन्हें केन्द्रीय मंत्री ने सांसद प्रतिनिधि पद से हटा दिया है।
केंद्रीय मंत्री ने आशीष तिवारी उर्फ चीनी को एक्सीलेंस स्कूल-1 का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया था, लेकिन केस दर्ज होने के बाद देर रात उन्हें सांसद प्रतिनिधि से हटाए जाने का पत्र जारी किया गया है। कांग्रेस ने सांसद नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं। कहा, आपराधिक तत्वों को ऐसे महत्वपूर्ण पद क्यों सौंपे जा रहे हैं। नाबालिग के परिजनों ने पुलिस को बताया कि आशीष तिवारी उर्फ चीनी ने 19 सितंबर को बच्ची को घर बुलाकर छेड़छाड़ की थी। बच्ची 20 सितंबर को दिनेश मिश्रा के घर पहुंची तो दिनेश ने नाबालिग से अभद्रता की। बच्ची डरी सहमी है। पुलिस के अनुसार आरोपी के खिलाफ धारा 74, 127 (2), 351(3) और 7/8 पाक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। दिनेश मिश्रा को हिरासत में ले लिया है। जबकि, आशीष तिवारी फरार हैं। एफआईआर के बाद केंद्रीय मंत्री डा. वीरेंद्र कुमार ने देर रात पत्र जारी कर उन्हें सांसद प्रतिनिधि के दायित्वों से हटाने की बात कही है।