पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को पढ़ाई के लिए मिलेगी आर्थिक सहायता
भोपाल। शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। इस कदम से पुलिस कर्मचारियों के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्राप्त करने में मदद मिलेगी पुलिस मुख्यालय ने फीस के स्थान पर आर्थिक सहायता प्रदान करने का आदेश जारी किया है।
जारी आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश पुलिस अफसरों के बच्चों को अब शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रोत्साहन राशि मिलेगी. यह आदेश पुलिस की सभी इकाइयों के लिए है. इससे उनके बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता मिलेगी. बता दें कि 11वीं और 12वीं में 60 से 84 फीसदी अंक आने पर दो हजार पांच सौ रुपए, 85 फीसदी या इससे ज्यादा पर चार हजार रुपए मिलेंगे. डिप्लोंमा में 55 से 59 फीसदी अंक आने पर छह हजार रुपए, 60 फीसदी या इससे ज्यादा पर दस हजार रुपए मिलेंगे।
इसी तरह ग्रेजुएशन में 55 से 59 फीसदी अंक आने पर चौबीस हजार रुपए, 60 फीसदी अंक आने पर चालीस रुपए मिलेंगे. इसके अलावा बीडीएस, एमबीबीएस में 50 से 59 फीसदी अंक आने पर तीस हजार रुपए, 60 फीसदी या इससे ज्यादा अंक आने पर पचास हजार रुपए मिलेंगे। पुलिस मुख्यालय ने फीस के स्थान पर आर्थिक सहायता देने का आदेश दिया है. पुलिस वेलफेयर और एकाउंट डिपार्टमेंट के अपर मुख्य सचिव ने प्रस्ताव तैयार किया है। जल्द ही पुलिस महानिदेशक द्वारा वित्तीय सहायता के प्रस्ताव की समीक्षा की जाएगी।
इस तरह ले सकेंगे योजना का लाभ
इस योजना का लाभ लेने के लिए निर्धारित मापदंड के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, उपसेनानी, एक राजपत्रित अधिकारी और मुख्य लिपिक की समिति गठित की जाएगी। ये समिति इन प्रकरणों का परीक्षण करेगी। आगामी शिक्षा सत्रों के सभी स्कूलों के प्रकरणों को इकाई स्तर पर गठित होने वाली समिति द्वारा परीक्षण किया जाएगा और इसे रेंज के डीआईजी और आईजी को भेजा जाएगा।