रक्षा बंधन के दिन विस सचिवालय के कर्मचारियों को नहीं मिलेगा अवकाश
0
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा सचिवालय रक्षाबंधन के दिन भी खुला रहेगा। दरअसल, राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है, जिसके चलते 19 अगस्त रक्षाबंधन के दिन विधानसभा सचिवालय का राष्ट्रीय अवकाश निरस्त कर दिया गया है। इसे लेकर सचिवालय ने आदेश जारी कर दिया है। राज्यसभा इलेक्शन के लिए 21 अगस्त तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
राज्यसभा उप चुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की गई। नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त तक निर्धारित किया गया है। नामांकन की जांच 22 अगस्त को होगी। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, असम और त्रिपुरा के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है, जबकि राजस्थान, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना और ओडिशा में नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। इन सभी 12 सीटों पर 3 सितंबर को मतदान होगा।
उल्लेखनीय है कि देश के 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। जिसमें मध्य प्रदेश की एक सीट भी शामिल हैं। लोकसभा सांसद बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दिया था। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और मीसा भारती सहित मौजूदा सदस्यों के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण राज्यसभा की 10 सीटें रिक्त हुई थी, जबकि दो सदस्यों डॉ के केशव राव और ममता मोहंता के इस्तीफा देने के कारण दो सीटें रिक्त हुई हैं।
राज्यसभा उप चुनाव की अधिसूचना 14 अगस्त को जारी की गई। नामांकन की आखिरी तारीख 21 अगस्त तक निर्धारित किया गया है। नामांकन की जांच 22 अगस्त को होगी। मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, असम और त्रिपुरा के लिए नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 26 अगस्त है, जबकि राजस्थान, बिहार, हरियाणा, तेलंगाना और ओडिशा में नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। इन सभी 12 सीटों पर 3 सितंबर को मतदान होगा।
उल्लेखनीय है कि देश के 9 राज्यों की 12 राज्यसभा सीटों पर उपचुनाव होने है। जिसमें मध्य प्रदेश की एक सीट भी शामिल हैं। लोकसभा सांसद बनने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दिया था। वहीं केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, सर्बानंद सोनोवाल और मीसा भारती सहित मौजूदा सदस्यों के लोकसभा के लिए चुने जाने के कारण राज्यसभा की 10 सीटें रिक्त हुई थी, जबकि दो सदस्यों डॉ के केशव राव और ममता मोहंता के इस्तीफा देने के कारण दो सीटें रिक्त हुई हैं।