Bangladesh: हिंदू पार्षद की हत्या; 27 जिलों में मंदिरों, दुकानों और घरों में तोड़फोड़
ढाका। बांग्लादेश में जारी हिंसा के बीच हिंदू पार्षद की हत्या कर दी गई है, जबकि 27 जिलों में मंदिरों, दुकानों और घरों में तोड़फोड़ की गई है. शेख हसीना के सत्ता से हटने के बाद से बांग्लादेश के कम से कम 27 जिलों में भीड़ ने उत्पात मचाया और अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के कई मंदिरों, घरों और दुकानों में तोड़फोड़ की. जिस हिंदू पार्षद की हत्या की गई है, वो आवामी लीग का नेता था. वहीं, बड़े पैमाने पर महिलाओं पर भी हमले की खबर है.
पिछले हफ़्ते बांग्लादेश में जो अशांति फैली, उससे उसके मशहूर क्रिकेटर भी नहीं बच पाए हैं. पूर्व राष्ट्रीय कप्तान मशरफे मुर्तजा के घर को सोमवार को भीड़ ने कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया. हालांकि, क्रिकेटर को कोई चोट नहीं आई.रिटायरमेंट के बाद, पूर्व तेज गेंदबाज ने 2018 में शेख हसीना की अगुआई वाली अवामी लीग में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा था.
बांग्लादेशी निर्माता सलीम खान को सोमवार को बांग्लादेश में हुए उत्पात के दौरान उनके एक्टर बेटे शांतो खान के साथ पीट-पीटकर मार डाला गया. सलीम खान ने बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान पर एक फिल्म बनाई थी और टॉलीवुड (कोलकाता) में उनकी कई फिल्में बन चुकी हैं. बांग्लादेश में चल रहे संकट पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को संसद को बताया कि भारत पिछले 24 घंटों में विकसित और जटिल स्थिति के बारे में ढाका में अधिकारियों के साथ नियमित संपर्क में है. उन्होंने अल्पसंख्यकों के लिए खतरे पर गहरी चिंता व्यक्त की और जोर देकर कहा कि भारत उम्मीद करता है कि मेजबान सरकार भारतीय प्रतिष्ठानों की रक्षा करेगी ताकि स्थिति में सुधार होने पर वे सामान्य रूप से काम कर सकें.
बांग्लादेश में अराजकता का माहौल है, प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग ने स्मारकों और आधिकारिक इमारतों में तोड़फोड़ की है. उधर, कई जिलों में अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ की खबरों के बाद कई छात्र संगठन और राजनीतिक दलों की युवा शाखाएं मंदिरों और चर्चों के बाहर सुरक्षा के लिए तैनात हैं. मंदिरों के बाहर सुरक्षा घेरा बनाए छात्रों और युवाओं की ऐसी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई हैं.
नागपुर में आयोजित एक बैठक में आरएसएस के पूर्व सरकार्यवाह भैयाजी सुरेश जोशी ने कहा कि बांग्लादेश में स्थिति अस्थिर है और अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है, मंदिरों में आग लगाई जा रही है तथा केंद्र को इस संबंध में तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए. वहीं, ढाका से एयर इंडिया का विमान दिल्ली में उतरा, जिसमें सवार एक यात्री ने कहा कि बांग्लादेश में स्थिति अब काफी हद तक नियंत्रित है. कल से सब कुछ यानी कारखाने, कार्यालय, बैंक, ज और स्कूल खुल जाएंगे. मैं अपने परिवार से मिलने आया हूं.