इस देश के राष्ट्रपति ने किया खेल मंत्री को सरेआम किस, मचा बवाल
पेरिस. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों (46) की एक हरकत पूरे फ्रांस में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल शुक्रवार को पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में मैक्रों ने अपनी खेल मंत्री को किस किया है। अंतरंग किस का मुद्दा हर किसी की जुबान पर है.
तस्वीर जो वायरल हुई है उसमें 46 साल की एमेली ओडेया-कास्टेरा को मैक्रों की गर्दन को चूमते हुए दिखाया गया है, जबकि उनका एक हाथ उनकी गर्दन के चारों ओर लिपटा हुआ है। उनका दूसरा हाथ फ्रांस के राष्ट्रपति के हाथ को पकड़े हुए हंै। फोटो में फ्रांस के प्रधानमंत्री गेब्रियल अट्टल भी अपनी नजरें फेरते हुए दिखाई दे रहे हैं। फ्रांस में, जहां चुंबन एक सामान्य अभिवादन है, इस चुंबन ने कई लोगों की भौंहें उठा दीं। सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने कहा कि यह शिष्टाचार की सीमाओं को पार कर गया और इसे अशोभनीय करार दिया। एक व्यक्ति ने न्यूयॉर्क पोस्ट के अनुसार लिखा, इस तरह तो मैं अपने प्रेमी को चूमती हूं. ये हरकत शर्मनाक है। एक अन्य ने कहा, मुझे यह तस्वीर अशोभनीय लगती है, यह राष्ट्रपति और मंत्री के लिए ठीक नहीं है।