पेरिस ओलंपिक आया कोविड-19 की चपेट में, 5 खिलाड़ी पॉजिटिव निकलीं
नई दिल्ली. पेरिस ओलंपिक के मुकाबले शुरू होने के साथ ही खेलों के इस महाकुंभ में कोविड-19 की एंट्री भी हो गई है. ऑस्ट्रेलिया की पांच महिला खिलाड़ियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. ये सभी वाटर पोलो महिला टीम की खिलाड़ी हैं. ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक टीम के प्रमुख एना मेयर्स ने यह जानकारी दी.
ऑस्ट्रेलिया की एना मेयर्स ने बुधवार को बताया कि टीम को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आज दोपहर में टीम की ट्रेनिंग है. यदि कोरोना पॉजिटिव पाई गईं खिलाड़ी ट्रेनिंग करने के लिए सहज हैं तो वे ऐसा करेंगी. सभी खिलाड़ी कोरोना से जुड़े प्रोटोकॉल फॉलो कर रही हैं. टीम के सभी खिलाड़ियों का टेस्ट कराया गया है.’
एना मेयर्स ने कहा सभी खिलाड़ी मास्क पहन रहे हैं. पॉजिटिव पाई गईं पांचों खिलाड़ियों को बाकी खिलाड़ियों से अलग कर दिया गया है. वे जिम या खाने-पीने जैसी भीड़भाड़ वाली जगहों पर नहीं जा रही हैं. बता दें कि पेरिस ओलंपिक में फुटबॉल और रग्बी सेवन के मुकाबले बुधवार को शुरू हो गए. हालांकि, पेरिस गेम्स 2024 का औपचारिक उद्घाटन 26 जुलाई को होना है