विभागों के कामों की समीक्षा करेंगे मुख्य सचिव
भोपाल। प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा अब विभागों की समीक्षा करेंगी। इसके लिए उन्होंने 15 से 29 जुलाई तक अलग-अलग विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव लगातार विभागों के अधिकारियों की बैठकें लेकर योजनाओं के क्रियान्वयन पर सख्ती दिखा रहे हैं। इसके चलते अब प्रदेश की मुख्य सचिव वीरा राणा ने भी विभागीय समीक्षा करने की तैयारी की है। प्रशासन में कसावट लाने के उद्देश्य से ली जाने वाली बैठकों का दौर 15 जुलाई से ष्शुरू होगा, जो 29 जुलाई तक चलेगा। दरअसल, प्रदेश में मुख्य सचिव द्वारा सीएस मानिट में रखे जाने वाले प्रकरणों के निराकरण को लेकर विभाग और अधिकारी गंभीर नहीं है। सीएस मानिट में पांच साल से अधिक समय के केस पेंडिंग है, जिसका निराकरण नहीं हो पा रहा है। सबसे अधिक 518 मामले गृह विभाग के पेंडिंग है। नगरीय विकास और आवास विभाग के 274 केस लंबित है।
मुख्य सचिव कार्यालय ने सभी विभागों को पोर्टल पर इसकी रिपोर्ट अपडेट करने के साथ मानिट रिव्यू मीटिंग में अफसरों को भेजने के लिए नोटशीट लिखी। बार-बार पत्र लिखने के बावजूद भी अफसरशाही पर कोई असर नहीं पड़ा। जिसके बाद सीएस वीरा राणा ने सभी अफसरों को रिपोर्ट के साथ तलब किया है।