ऊर्जा विभाग संविदा कर्मचारियों मिलेगी अन्य सुविधाएं
नई संविदा नीति कर दी लागू
भोपाल। ऊर्जा विभाग ने भी संविदा कर्मचारियों के लिए नई संविदा नीति लागू कर दी है, जिसका फायदा प्रदेश में ऊर्जा विभाग के 6 हजार से ज्यादा कर्मचारियों के लिए होगा। अब उनकी नौकरी भी नहीं जाएगी और अन्य सुविधाएं भी मिलना शुरू हो जाएंगी। इन सभी संविदा कर्मचारियों को नियमित भर्ती में 50 प्रतिशत कोटा मिलेगा भी मिलेगा।
नई नीति के अनुसार नियमित भर्ती में 50 प्रतिशत कोटा मिलेगा। नियमित कर्मचारियों के समान सुविधाएं मिलेंगी। अनुकंपा नियुक्ति, एनपीएस और चिकित्सा सुविधा, प्रतिवर्ष वेतनवृदिध, ग्रेज्युटी का लाभ मिलेगा। इसी तरह मातृत्व और पैतृक अवकाश की पात्रता भी होगी। रिपोर्टिंग ऑफिसर के मूल्यांकन के आधार पर सेवाएं जारी रहेंगी। नई संविदा नीति के तहत अनुबंध पूरी तरह खत्म हुआ है। छह हजार संविदा कर्मचारियों को इसका तोहफा मिला है। उर्जा विभाग 64 विभागों में से पहला विभाग है जहां नई संविदा नीति लागू हुई है।
दरअसल, मध्य प्रदेश में ऊर्जा विभाग के कर्मचारी लंबे समय से नियमितीकरण की मांग कर रहे थे। ऐसे में अब ऊर्जा विभाग ने नई संविदा नीति लागू कर दी है। जहां कर्मचारियों को नियमित कर्मचारियों की तरह की लाभ मिलेंगे। संविदा कर्मचारियों के मामले में हर साल रिपोर्टिंग ऑफिसर के जरिए कर्मचारियों के मूल्यांकन के आधार पर सेवाएं जारी रहेंगे। इसमें अनुबंध पूरी तरीके से खत्म नहीं किया गया है, निलंबन के दौरान भी दो माह तक 50 फीसदी वेतन मिलेगा। यानि अब उन्हें कोई भी बड़ा अधिकारी ऐसे ही निलंबित नहीं कर पाएगा।