अमित शाह से मिले मुख्यमंत्री, लगने लगी अटकलें
कांग्रेस से आए विधायकों को लेकर भाजपा ले सकती है बड़ा फैसला
भोपाल। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव आज अचानक दिल्ली पहुंचे और केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से उन्होंने मुलाकात की। इस मुलाकात के बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार की अटकलों ने जोर पकड़ा है। हालांकि माना जा रहा है कि कांग्रेस से आए विधायकों के बढ़ रहे दबाव के चलते मुख्यमंत्री ने शाह से मुलाकात कर कोई फैसले लेने की रणनीति तय की है।
लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस से भाजपा में आए तीन विधायकों को लेकर भाजपा जल्द ही कोई फैसला ले सकती है। माना जा रहा है कि दो विधायकों को पद मिल सकता है। अमरवाड़ा के कांग्रेस विधायक कमलेश शाह ने इस्तीफा दिया था, जिसके चलते वहां उपचुनाव हो रहा है। वहीं मुरैना जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक रामनिवास रावत और बीना से कांग्रेस विधायक निर्मला सप्रे भी भाजपा में ष्शामिल हो गई थी, मगर दोनों विधायकों ने इस्तीफा नहीं दिया है। भाजपा की ओर से चुनाव परिणाम आने के बाद अब तक कोई फैसला इन विधायकों को लेकर नहीं किया गया। इसे लेकर सोमवार को विजयपुर के विधायक रामनिवास रावत ने मुख्यमंत्री डा मोहन यादव के अलावा प्रदेश भाजपा कार्यालय पहुंचकर भाजपा पदाधिकारियों से भी मुलाकात की थी। इस मुलाकात को यह माना जा रहा है कि रावत भाजपा द्वारा दिए आश्वासन की याद दिलाने पार्टी कार्यालय पहुंचे थे। इसके बाद आज अचानक मुख्यमंत्री डा मोहन यादव दिल्ली पहुंचे हैं। उन्होंने दिल्ली में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। संसद भवन में हुई दोनों नेताओं की मुलाकात के बाद एक बार फिर मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई। कहा जा रहा है कि रामनिवास रावत एवं वहीं कमलेश शाह को मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि विस्तार को लेकर कहा जा रहा है कि अगर विस्तार होता है तो अमरवाड़ा उपचुनाव के परिणाम आने के बाद ही विस्तार होगा। सूत्रों की माने तो मुख्यमंत्री की इस मुलाकात के बाद यह तय है कि भाजपा कांग्रेस से आए तीनों विधायकों को लेकर जल्द ही कोई फैसला ले सकती है।
मंत्रियों से भी मिले मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डा यादव ने आज दिल्ली में अमित शाह के अलावा केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि मैं केंद्रीय गृह मंत्री अमित से मिला. मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि वे लगातार मध्य प्रदेश के विकास में सहयोग करते रहते हैं।