हीरोइन बनने के लिए सानिया मिर्जा ने रखी शर्त, इन दो सुपरस्टार के साथ करेंगी काम
पूर्व इंडियन टेनिस प्लेयर सामिया मिर्जा अपनी निजी जिंदगी को लेकर पिछले कई महीनों से लगातार चर्चा का हिस्सा बनी हुई हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी जिंदगी में कई बड़े उतार-चढ़ाव देखे. सानिया ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक संग साल 2010 में शादी की थी. लेकिन अब इस जोड़ी का तलाक हो गया है और शोएब तीसरी शादी करने के बाद अपनी जिंदगी में आगे भी बढ़ गए हैं. सानिया अपने बेटे के साथ अपनी लाइफ में मूव-ऑन कर रही हैं.
हाल ही में सानिया ने कपिल शर्मा के चैट शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो में शिरकत की. कपिल का ये शो अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आता है. नए शो में सानिया के अलावा मैरी कॉम और साइना नेहवाल नभी पहुंची थीं. शो में बातचीत के दौरान सानिया ने नए लव इंट्रस्ट तलाश करने की बात कही थी, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था. वहीं कपिल शर्मा ने सानिया को एक पुराने इंटरव्यू की याद दिलाते हुए बताया कि, शाहरुख खान ने कहा था कि वह सानिया की बायोपिक में उनके प्रेमी का किरदार निभाना चाहेंगे.
पहले तो सानिया ने कहा, लेकिन पहले मुझे एक लव इंटरेस्ट तलाश करना होगा. कपिल ने आगे सानिया से सवाल किया कि अगर आप पर बायोपिक बनती है तो आप खुद इसमें काम करना चाहेंगी या फिर किसी और एक्ट्रेस को इसमें काम करता हुआ देखना चाहती हैं. इस सवाल का सानिया ने काफी मजेदार जवाब दिया. टेनिस प्लेयर ने कहा – ”अगर शाहरुख खान मेरा लव इंटरेस्ट प्ले करेंगे तो मैं काम करना चाहूंगी. लेकिन अगर अक्षय कुमार मेरा लव इंटरेस्ट बनेंगे तो मैं डेफिनेटली अपनी बायोपिक में खुद काम करना चाहूंगी.”
सानिया का जवाब सुनकर वहां मौजूद हर शख्स जोरों से हंसने लग गया. सानिया अपनी हर बात को कहते वक्त काफी कॉन्फिडेंट नजर आ रही थीं. दर्शकों को भी उनकी हाजिर जवाबी ने काफी इंप्रेस किया. सानिया तलाक के बाद अपने बेटे की अकेली ही परवरिश कर रही हैं.