तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने नरेन्द्र मोदी, 72 मंत्रियों ने ली शपथ, 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, 36 राज्यमंत्री
नई दिल्ली. भारत को आज नई सरकार मिल गई और प्रधानमंत्री के रुप में नरेन्द्र मोदी ने लगातार तीसरी बार शपथ ग्रहण की है. वे जवाहर लाल नेहरु के बाद दूसरे पीएम बन गए है. श्री मोदी के शपथ लेने के बाद राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, जेपी नड्डा, शिवराजसिंह चौहान फिर निर्मला सीतारमण ने शपथ ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कुल 72 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की है. जिसमें 30 कैबिनेट मंत्री, 5 राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व 36 राज्य मंत्री हैं.
राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह में 7 देशों के नेताओं के अलावा देश के फिल्म स्टार भी पहुंचे. इनमें अक्षय कुमार, शाहरुख खान, विक्रांत मेसी व राजकुमार हिरानी शामिल रहे. रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन मुकेश अंबानी भी मौजूद हैं.
एक नजर यहां भी-
27 ओबीसी, 10 एससी, 5 एसटी
11 एनडीए के घटक दलों से
43 मंत्री 3 या ज्यादा बार के सांसद
39 पहले भी केन्द्रीय मंत्री रह चुके हैं
23 मंत्री राज्यों के कैबिनेट में रह चुके है
34 मंत्री विधानसभाओं में चुने जा चुके है
मोदी कैबिनेट के मंत्रियों की सूची-
-नरेंद्र मोदी. लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की, उत्तर प्रदेश के वाराणसी से तीसरी बार लोकसभा का चुनाव जीतक सांसद बने हैं.
-राजनाथ सिंह. उम्र 72 साल, देश के गृह व रक्षा मंत्री रह चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री-भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर भी रहे हैं.
-अमित शाह उम्र 59 साल, देश के गृह मंत्री-भाजपा अध्यक्ष रह चुके हैं. लगातार गांधीनगर से दूसरी बार सांसद बने. चार बार गुजरात के विधायक रहे हैं, गुजरात के पूर्व गृह राज्यमंत्री भी हैं.
-नितिन गडकरी उम्र 67 साल, 2014 से मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, लगातार तीसरी बार महाराष्ट्र के नागपुर से चुनाव जीतकर सांसद बने हैं.
-जेपी नड्डा उम्र 63 साल, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. 2014 में मोदी सरकार में स्वास्थ्य मंत्री थे, हिमाचल सरकार में भी कैबिनेट मंत्री रहे हैं.
-शिवराज सिंह चौहान. उम्र 65 साल, पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और मध्य प्रदेश की विदिशा से लोकसभा चुनाव जीते हैं.
-निर्मला सीतारमन उम्र 64 साल, पिछली सरकार में वित्त मंत्री रहीं, राज्यसभा से सांसद हैं.
-एस जयशंकर उम्र 69 साल, विदेश सचिव के पद से रिटायर होने के बाद देश के विदेश मंत्री बने, 2 बार राज्यसभा से सांसद चुने गए हैं.
-मनोहरलाल खट्टर उम्र 70 साल, पहली बार कैबिनेट मंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की, 9 साल तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रहे. राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के पूर्व प्रचारक हैं और हरियाणा की करनाल से पहली बार सांसद चुने गए हैं.
-एचडी कुमारस्वामी. उम्र 65 साल, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री हैं. पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के बेटे हैं और वोक्कालिगा समुदाय से आते हैं. तीसरी बार लोकसभा सांसद बने हैं, एनडीए के सहयोगी जनता दल सेक्युलर के नेता हैं.
-पीयूष गोयल उम्र 60 साल, राज्य सभा में नेता सदन रहे हैं. पहली बार लोकसभा से सांसद चुने गए हैं. इससे पहले राज्यसभा के सदस्य के तौर पर सांसद बन पिछली सरकारों में मंत्री रहे. महाराष्ट्र की मुंबई नॉर्थ सीट से सांसद चुने गए है.
-धर्मेंद्र प्रधान उम्र 54 साल, पिछली सरकार में शिक्षा मंत्री रहे हैं. ओडिशा के संबलपुर से लोकसभा चुनाव जीते हैं.
-जीतनराम मांझी उम्र 78 साल, एनडीए गठबंधन के सहयोगी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता हैं. बिहार के पूर्व मुख्यंत्री रहे हैं, दलित समुदाय से आते हैं और पहली बार सांसद बने हैं.
-ललन सिंह. उम्र 69 साल, एनडीए के सहयोगी दल जनता दल यूनाइटेड के नेता हैं. जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और भुमिहार समाज से आते हैं, मुंगेर से सांसद चुने गए हैं.
-सर्बानंद सोनोवाल उम्र 62 साल, असम के पूर्व मुख्यमंत्री हैं और आदिवासी समुदाय से आते हैं. पिछली सरकार में मंत्री रहे हैं, असम के डिब्रूगढ़ से लोकसभा चुनाव जीते हैं.
-वीरेंद्र खटीक. उम्र 70 साल, पिछली सरकार में मंत्री रहे हैं. आठवीं बार सांसद चुने गए हैं, मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ सीट से चुनकर इसबार संसद पहुंचे हैं, मध्य प्रदेश में बड़े दलित नेता माने जाते हैं.
– के राममोहन नायडू उम्र 36 साल, आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम से सांसद हैं. पूर्व मंत्री येरेन नायडू के बेटे हैं, इसबार सबसे युवा कैबिनेट मंत्री हैं.
-प्रहलाद जोशी. उम्र 61 साल, कर्नाटक के धारवाड़ से पांचवीं बार लोकसभा चुनाव जीते हैं. कर्नाटक भाजपा के पूर्व अध्यक्ष हैं, पिछली सरकार में मंत्री रहे.
-जुएल ओरामए उम्र 63 साल, ओडिशा के सुंदरगढ़ से सांसद चुने गए हैं. अटल बिहारी वाजपेयी सरकार में मंत्री रह चुके हैं, 6वीं बार सांसद चुने गए हैं, बड़े आदिवासी चेहरे के तौर पर पहचाने जाते हैं.
-गिरिराज सिंह उम्र 71 साल, पिछली सरकार में मंत्री रह चुके हैं. लगातार तीसरी बार बिहार के बेगूसराय से सांसद चुने गए हैं. बिहार सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं.
-अश्विनी वैष्णव, उम्र 54 साल, पिछली सरकार में मंत्री रह चुके हैं. ओडिशा से राज्यसभा सांसद हैंण्
-ज्योतिरादित्य सिंधिया, उम्र 53 साल, 2020 में कांग्रेस से भाजपा में आए और कैबिनेट मंत्री बनाए गए. 5वीं बार लोकसभा चुनाव जीते हैं, मध्य प्रदेश की गुना सीट से सांसद हैं.
-भूपेंद्र यादव उम्र 55 साल, राजस्थान के अलवर से पहली बार लोकसभा सांसद का चुनाव जीते हैं. पिछली सरकार में पर्यावरण मंत्री थे, भाजपा के रणनीतिकार के तौर पर पहचाने जाते हैं.
-गजेंद्र सिंह शेखावत उम्र 57 साल, दूसरी बार राजस्थान के जोधपुर से लोकसभा चुनाव जीते हैं, पिछली सरकार में जलशक्ति मंत्री रहे.