रेत के अवैध उत्खनन करने के मामले में दर्ज किए दो सौ प्रकरण
0
सात जिलों में मशीनें की बरामद, एक करोड़ से ज्यादा का किया अर्थदंड
भोपाल। रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मुख्यमंत्री द्वारा दिए निर्देश के बाद प्रशासन सख्त हो गया हे। राज्य के सात जिलों में प्रशासन ने अब तक करीब दो सौ प्रकरण दर्ज कर अवैध रूप से चलने वाली मशीनों को जब्त किया हे। प्रशासन द्वारा इन जिलों में एक करोड़ पच्चीस लाख रूपए का अर्थदंड भी आरोपियों पर किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में रेत सहित अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण तथा ओवरलोडिंग पर कार्यवाही जारी है। नदियों में निर्धारित मापदंड से हटकर उत्खनन करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जा रही है। देवास, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, खरगौन, हरदा एवं शहडोल सहित प्रदेश में करीब 200 प्रकरण दर्ज कर डंपर, पोकलिन मशीन, पनडुब्बी इत्यादि ज़ब्त की गई है और एक करोड़ 25 लाख रूपए का राजस्व अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा गत दिवस विभागों की समीक्षा के दौरान, नदियों से अवैध उत्खनन करने वालों पर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
अवैध उत्खनन करने वालों के विरुद्ध 15 जून तक अभियान चला कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन-स्ट्रीम माइनिंग पर प्रभावी रोक लगाने, जितनी मात्रा की ईटीपी जारी की गई है, उससे अधिक परिवहन ना हो यह सुनिश्चित करने और स्वीकृत क्षेत्र से बाहर उत्खनन ना करना सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर और खनिज अधिकारी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
5 छिंदवाड़ा में आठ लोगों की हत्या, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
भोपाल। छिंदवाड़ा में एक युवक द्वारा अपने ही परिवार के आठ लोगों की हत्या की घटना के मामले पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है और उन्होंने वरिष्ठ मंत्री संपतिया उईके को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा की घटना बेहद दुखद है और इस मामले में सरकार जो कर सकती है, सब करेगी। उन्होंने कहा कि मैंने पूरी घटना के जांच के निर्देश दिए हैं। ऐसी घटना स्वाभाविक रूप से काफी दुखद होती है। मैंने वरिष्ठ मंत्री संपतिया उईके को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। मेरी जानकारी ने आया है युवक की सात दिन पहले ही शादी हुई थी। सबकी हत्या करने वाला मनोरोगी बताया जा रहा है। हम पूरी घटना की जाँच करवा रहे हैं।
भोपाल। रेत माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मुख्यमंत्री द्वारा दिए निर्देश के बाद प्रशासन सख्त हो गया हे। राज्य के सात जिलों में प्रशासन ने अब तक करीब दो सौ प्रकरण दर्ज कर अवैध रूप से चलने वाली मशीनों को जब्त किया हे। प्रशासन द्वारा इन जिलों में एक करोड़ पच्चीस लाख रूपए का अर्थदंड भी आरोपियों पर किया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में रेत सहित अन्य खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भंडारण तथा ओवरलोडिंग पर कार्यवाही जारी है। नदियों में निर्धारित मापदंड से हटकर उत्खनन करने वालों पर भी सख्त कार्यवाही की जा रही है। देवास, सीहोर, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, खरगौन, हरदा एवं शहडोल सहित प्रदेश में करीब 200 प्रकरण दर्ज कर डंपर, पोकलिन मशीन, पनडुब्बी इत्यादि ज़ब्त की गई है और एक करोड़ 25 लाख रूपए का राजस्व अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा गत दिवस विभागों की समीक्षा के दौरान, नदियों से अवैध उत्खनन करने वालों पर सख़्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे।
अवैध उत्खनन करने वालों के विरुद्ध 15 जून तक अभियान चला कर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। इन-स्ट्रीम माइनिंग पर प्रभावी रोक लगाने, जितनी मात्रा की ईटीपी जारी की गई है, उससे अधिक परिवहन ना हो यह सुनिश्चित करने और स्वीकृत क्षेत्र से बाहर उत्खनन ना करना सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर और खनिज अधिकारी कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
5 छिंदवाड़ा में आठ लोगों की हत्या, मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
भोपाल। छिंदवाड़ा में एक युवक द्वारा अपने ही परिवार के आठ लोगों की हत्या की घटना के मामले पर सीएम डॉ. मोहन यादव ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद घटना है और उन्होंने वरिष्ठ मंत्री संपतिया उईके को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं।
सीएम मोहन यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा की घटना बेहद दुखद है और इस मामले में सरकार जो कर सकती है, सब करेगी। उन्होंने कहा कि मैंने पूरी घटना के जांच के निर्देश दिए हैं। ऐसी घटना स्वाभाविक रूप से काफी दुखद होती है। मैंने वरिष्ठ मंत्री संपतिया उईके को मौके पर जाने के निर्देश दिए हैं। मेरी जानकारी ने आया है युवक की सात दिन पहले ही शादी हुई थी। सबकी हत्या करने वाला मनोरोगी बताया जा रहा है। हम पूरी घटना की जाँच करवा रहे हैं।