जर्जर छत गिरने से मलबे में दबा बच्चा, हो गई मौत
भोपाल। राजधानी भोपाल के कोहेफिजा थाना अंतर्गत हलालपुर-बैरागढ़ के बीच ईसाइयों के कब्रिस्तान के पास जर्जर छत गिरने से बच्चा मलबे में दब गया था। सूचना मिलने पर पुलिस, नगर निगम का अतिक्रमण अमला और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायर टीम ने रेस्क्यू कर युवक को मलबे से बाहर निकाला। जिसके बाद आनन-फानन में बच्चे को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना आज गुरूवार दोपहर करीब 12.30 बजे की है। जब दो भाई बकरी चराने के लिए बड़े तालाब के केचमेंट एरिया में पहुंचे। वहीं पास में बने पुराने पंप हाउस में बड़ा भाई बैठा हुआ था, तभी अचानक जर्जर पंप हाउस का ढांचा गिरने से वो उसकी चपेट में आ गया। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे को बाहर निकल गया, जिसे गंभीर अवस्था में अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बच्चे का नाम सुनिल (13 वर्षीय) बताया जा रहा है।