इंदौर में 70 से ज्यादा देशों से आए भारतीयों की उपस्थिति में हुआ प्रवासी भारतीय सम्मेलन का शुभारंभ
इंदौर. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन का दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, केंद्रीय राज्य मंत्री निशिथ प्रमाणिक, विशिष्ट अतिथि सुश्री जनेटा मैस्करेनहास संसद सदस्य ऑस्ट्रेलिया एवं विश्व के 70 से ज्यादा देशों से आए प्रवासी भारतीय व गणमान्य मेहमान उपस्थित हैं।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि दुनिया भर से पधारे मेरे भाइयों और बहनों, भांजे और भांजियों मध्यप्रदेश की साढ़े आठ करोड़ जनता की तरफ से आप सबका हृदय से स्वागत और अभिनंदन करता हूं। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वागत केवल शब्दों में नहीं है, स्वागत आत्मीय है, स्वागत भावनाओं में है। उन भावनाओं का प्रकटीकरण आप इंदौर में देख रहे होंगे।