अब मतदाता को मतदान केन्द्र तक भेजेंगे भाजपा कार्यकर्ता
0
फोन करके मतदान करने का करेंगे आग्रह
भोपाल। पहले चरण में मतदान कम होने से चिंतित भाजपा ने अब कार्यकर्ताओं को दूसरे चरण के मतदान वाले दिन मतदाता को घरों से बाहर निकालने की जिम्मेदारी सौंपी है। कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र के मतदाता को फोन करके मतदान करने के लिए जाने का कहना होगा।
पहले चरण का मतदान सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है। अब दूसरे चरण का मतदान भी 26 अप्रैल को होने जा रहा है। वहीं, पहले चरण के मतदान बाद अब भाजपा ने अपनी रणनीति बदल दी है। अब हर कार्यकर्ता को मतदान वाले दिन लोकसभा के मतदाताओं को वोट करने के लिए अनिवार्य रूप से फोन करके उन्हें मतदान के लिए घरों से निकालना होगा। इतना ही नहीं कॉल के बाद कार्यकर्ताओं को जिन मतदाताओं को फोन किया उनका डाटा देना होगा।
बता दें कि 26 अप्रैल को सात लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। ये कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को फोन कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। पहले चरण में कम मतदान के बाद भाजपा ने यह एक्शन प्लान बनाया है। वहीं, 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लिए नए सिरे से जिम्मेदारी तय की गई है। पदाधिकारियों से लेकर मंत्री-विधायकों की जिम्मेदारी तय की गई है। साथ ही विधायकों को अपने इलाकों में 10 प्रतिशत अधिक मतदान का लक्ष्य दिया गया है। वहीं, मंत्रियों को सख्ती से मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए।
जिलों में प्रशासन भी हुआ सक्रिय
पहले चरण के मदतान के बाद जिलों में प्रशासन भी अब सक्रिय हुआ है। खरगोन जिला निर्वाचन अधिकारी सहित स्वीप एक्टिविटी के जिला नोडल अधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिले में नई पहल की है। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुलावा अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत जिले के अलग-अलग गांवों में घर-घर जाकर पीले चावल बांटे जा रहे हैं। मतदाताओं को मतदान करने का न्योता दिया जा रहा है। घर-घर न्योता देकर जिला प्रशासन की टीम आम लोगों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान की तिथि और समय बताते हुए उन्हें अधिक से अधिक मतदान करने के लिए बूथों पर आने को लेकर आमंत्रित कर रही है ।
भोपाल। पहले चरण में मतदान कम होने से चिंतित भाजपा ने अब कार्यकर्ताओं को दूसरे चरण के मतदान वाले दिन मतदाता को घरों से बाहर निकालने की जिम्मेदारी सौंपी है। कार्यकर्ता को अपने क्षेत्र के मतदाता को फोन करके मतदान करने के लिए जाने का कहना होगा।
पहले चरण का मतदान सफलता पूर्वक सम्पन्न हो गया है। अब दूसरे चरण का मतदान भी 26 अप्रैल को होने जा रहा है। वहीं, पहले चरण के मतदान बाद अब भाजपा ने अपनी रणनीति बदल दी है। अब हर कार्यकर्ता को मतदान वाले दिन लोकसभा के मतदाताओं को वोट करने के लिए अनिवार्य रूप से फोन करके उन्हें मतदान के लिए घरों से निकालना होगा। इतना ही नहीं कॉल के बाद कार्यकर्ताओं को जिन मतदाताओं को फोन किया उनका डाटा देना होगा।
बता दें कि 26 अप्रैल को सात लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई है। ये कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्र के मतदाताओं को फोन कर मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। पहले चरण में कम मतदान के बाद भाजपा ने यह एक्शन प्लान बनाया है। वहीं, 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लिए नए सिरे से जिम्मेदारी तय की गई है। पदाधिकारियों से लेकर मंत्री-विधायकों की जिम्मेदारी तय की गई है। साथ ही विधायकों को अपने इलाकों में 10 प्रतिशत अधिक मतदान का लक्ष्य दिया गया है। वहीं, मंत्रियों को सख्ती से मॉनिटरिंग के निर्देश दिए गए।
जिलों में प्रशासन भी हुआ सक्रिय
पहले चरण के मदतान के बाद जिलों में प्रशासन भी अब सक्रिय हुआ है। खरगोन जिला निर्वाचन अधिकारी सहित स्वीप एक्टिविटी के जिला नोडल अधिकारी ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर जिले में नई पहल की है। लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुलावा अभियान शुरू किया गया है। इसके तहत जिले के अलग-अलग गांवों में घर-घर जाकर पीले चावल बांटे जा रहे हैं। मतदाताओं को मतदान करने का न्योता दिया जा रहा है। घर-घर न्योता देकर जिला प्रशासन की टीम आम लोगों को लोकसभा निर्वाचन 2024 के मतदान की तिथि और समय बताते हुए उन्हें अधिक से अधिक मतदान करने के लिए बूथों पर आने को लेकर आमंत्रित कर रही है ।