कांग्रेस में पद के लिए लगती है बोलियां: सारंग
भोपाल। चिकित्सा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने विपक्षी दल कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया कि कांग्रेस में पद बिकते हैं बोलियां लगती हैं। अब बोली बड़ी-बड़ी लग गई तो पद तो बड़े मिलेंगे।
चिकित्सा षिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि दस जनपथ में यदि पैसा पहुंचाना है तो फिर चौथ वसूली तो करनी ही पड़ेगी। जब सरकार में थे तो जनता से चौथ वसूली कर रहे थे। आज विपक्ष में है तो कार्यकर्ताओं को पद बेचकर चौथ वसूली कर रहे हैं यह तो बिजनेस है. सेठों के हाथों में कमान होगी तो यह तो होगा ही। सारंग ने कहा कि कांग्रेस के नेता अपनी ढ़पली अपना राग अलापते हैं। नेता प्रतिपक्ष ने दो दिन पहले कोई बात की तो जीतू पटवारी पीछे कैसे रह जाएंगे। उनको लगा कि सुर्खियां तो नेता प्रतिपक्ष ले गए, अब मुझे भी कुछ बोलना पड़ेगा और इस पूरे मामले में कमलनाथ जी कहां हैं, क्या उनकी सहमति से प्रेस कान्फ्रेंस हो रही है? उन्होंने कहा कि ये केवल कह देने से काम नहीं चलेगा। मुझे लगता है कि इस तरह की राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ाने से राजनीति आगे नहीं चलती।