पटवारी ने पूछे प्रधानमंत्री मोदी से सवाल
युवा, महिला और किसान क्यों है परेशान ?
भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे से पहले कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सवाल पूछा हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में युवा, महिला और किसान परेशान क्यों हैं ? आदिवासियों पर सबसे अधिक अत्याचार यहीं क्यों हो रहा हैं ? मोदी की गारंटी को पूरा नहीं किया जा रहा हैं ? साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश की जनता तमाम अन्याय, अत्याचार और यातनाओं के खिलाफ खुलकर वोटिंग कर भाजपा को सबक सिखाएगी।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज फिर मध्य प्रदेश आए! मैं फिर उनसे कुछ सवाल पूछ रहा हूं! मैं फिर यह आग्रह कर रहा हूं कि वे जवाब जरूर दें! मध्यप्रदेश में युवा, महिला और किसान परेशान क्यों हैं ? आदिवासियों पर सबसे ज्यादा अत्याचार यहीं क्यों हो रहे हैं ? क्यों “मोदी की गारंटी” को पूरा नहीं किया जा रहा है ? उन्होंने आगे कहा कि गेहूं और धान का घोषित समर्थन मूल्य क्यों नहीं दिया जा रहा है ? लाड़ली बहनें तीन हजार प्रतिमाह पाने के लिए कब तक इंतजार करेंगीं ? कब रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपए में मिलेगा ? मध्यप्रदेश की जागरूक जनता तमाम अन्याय, अत्याचार और यातनाओं के खिलाफ खुलकर मतदान करेगी! भाजपा को सबक सिखाएगी।
आचार संहिता उल्लंघन के मामले में लोकसभा प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है। खंडवा लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र पटेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मंदिर में कांग्रेस पार्टी का प्रचार किया था। इसका मामला सामने आते ही एफएसटी की टीम ने थाने में प्रतिवेदन दिया जिसके बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने की इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर एफएसटी की टीम फील्ड पर सक्रिय है। इसी दौरान एक मामला सामने आया कि खंडवा से कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नरेंद्र पटेल और पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने मंदिर में पार्टी का प्रचार किया है। इसके बाद एफएसटी टीम के प्रतिवेदन के आधार पर नेपानगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया।