छिंदवाड़ा में जीत के लिए भागोपा का लिया सहारा
बट्टी की टीम को किया सक्रिय, नजरें उपचुनाव पर
भोपाल। कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में भाजपा के उम्मीदवार विवेक बंटी साहू की जीत के लिए संगठन ने हर कमजोरी को दूर करने का काम किया है। हर विधानसभा क्षेत्र में कमजोर कड़ियों को दूर करने के लिए जबलपुर कलस्टर प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय ने ऐसी जमावट की है, जिससे इस गढ़ को कमजोर किया जा सके। इसके तहत अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में आदिवासी वर्ग को प्रभावित करने वाले दल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के लोगों को पूरी तरह सक्रिय किया गया है।
भाजपा ने छिंदवाड़ा सहित प्रदेश की सभी 29 सीटों को जीतने का लक्ष्य तय किया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए भाजपा ने हर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग रणनीति तय की है। इस रणनीति में आदिवासी वर्ग के मतदाता को अपने पक्ष में लाने का पूरा प्रयास किया गया है। इसके तहत अमरवाड़ा विधानसभा सीट सहित अन्य आदिवासी वर्ग के मतदाताओं द्वारा प्रभावित करने वाली सीटों में आदिवासी वर्ग से जुड़े दलों और समाजसेवियों को जिम्मेदारी दी है। इस संसदीय क्षेत्र में कभी प्रभावशाही रहे पूर्व विधायक स्वर्गीय मनमोहन शाह बट्टी के दल भारतीय गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के उन नेताओं को भाजपा ने जोड़ा है, जो मनमोहन शाह के निकट रहे हैं। इनकी कमान भागोपा के राष्टीय प्रवक्ता रहे विष्णु शर्मा को सौंपी गई है। साथ ही पिछले विधानसभा चुनाव में अमरवाड़ा से भाजपा की प्रत्याशी रही मोनिका बट्टी को इस विधानसभा सीट पर जीत की जिम्मेदारी दी है। मोनिका और विष्णु शर्मा ने पूरे अमरवाड़ा क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाई है। इसके चलते आदिवासी वर्ग का मतदाता खासा प्रभावित हो सकता है। विष्णु शर्मा नुक्कड़ सभाएं ले रहे हैं, साथ ही अपनी टीम के साथ घर-घर जाकर मोदी सरकार की गारंटी को बता रहे हैं।
उपचुनाव का है लक्ष्य
वैसे तो मोनिका बट्टी, विष्णु शर्मा सहित भागोपा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ता अब अधिकृत रूप से भाजपा के पक्ष में काम कर रहे हैं। इन सभी की नजरें अमरवाड़ा में होने वाले विधानसभा के उपचुनाव पर भी टिकी है। इस सीट पर विधायक कमलेश शाह ने कांग्रेस और विधायकी से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ली है। इसके चलते अब मोनिका की दावेदारी कमजोर नजर आ रही है। यही वजह है कि मोनिका बट्टी अपनी पूरी टीम के साथ मैदान में काम कर दावेदारी को मजबूत करने का प्रयास कर रही है।