पाकिस्तान में महंगाई से मचा हाहाकार, आटा 160 रु, मटन 1800, तेल 580 रु लीटर
इस्लामाबाद. पाकिस्तान में खाने-पीने की चीजों की किल्लत बढ़ती जा रही है. आलम यह कि आटा, दाल, सब्जी, तेल-घी सहित अन्य जरूरत के सामानों की कीमतें आसमान छूने लगी हैं. सरकारी दुकानों पर भी इन खाद्य पदार्थों की कीमतों में 25 से 64 प्रतिशत तक बढ़ोत्तरी सरकार ने कर दी है. ऐसे में लोगों में हाहाकार है. जर्जर गरीबी में जी रहे पाकिस्तानियों के लिए खाने के सामानों में इस भारी-भरकम बढ़ोत्तरी से हाहाकार मचा हुआ है. सबसे अहम यह कि दोगुनी-तिगुनी कीमतों पर मिल रहे सामानों के लिए भी लोगों को भटकना पड़ रहा और दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लगाकर खरीदने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है.
श्रीलंका के बाद पाकिस्तान अब आर्थिक बदहाली की दलदल में फंस चुका है. सरकारी खजाना खाली होने का असर अब पाकिस्तानियों की थाली तक पहुंच चुका है. आलम यह कि 25 से 30 रुपये किलो मिलने वाला आटा इस समय 140 से 160 रुपया किलो में मिल रहा है. पांच किलो आटा का पैकेट 700-800 रुपये तो 10 किलो वाला पैकेट 1400 से 1600 रुपये मिल रहा है. इतना ही नहीं, आटा बाजारों से गायब है जिसकी वजह से लोगों को इसके लिए कहीं-कहीं यह उपलब्ध है. जहां भी आटा है वहां लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं.