तीन पूर्व आईएएस के खिलाफ जांच की मांगी अनुमति
0
भोपाल। पूर्व मुख्य सचिव इकबाल सिंह समेत 3 पूर्व आईएएस के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने जांच के लिए अनुमति मांगी है। दरअसल, साल 2017-18 में आजीविका मिशन में मिशनकर्मियों की नियम विरुद्ध नियुक्ति की गई थी इसको लेकर ईओडब्ल्यू में 12 फरवरी को शिकायत की गई थी। नियुक्तियों को लेकर आईएएस नेहा माव्याल ने 8 जून 2022 को जांच रिपोर्ट सौंपी थी। रिपोर्ट में गड़बड़ी को स्वीकारा गया था, फिर भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई थी। शिकायत पर कार्रवाई नहीं होने पर आवेदक आरके मिश्रा ने सीजेएम कोर्ट में परिवाद दायर किया। इस पर कोर्ट ने 28 मार्च तक ईओडब्ल्यू से इस मामले में की गई जांच और कार्रवाई की स्टेटस रिपोर्ट तलब की थी।