आईआईटी की तर्ज पर विकसित होंगे इंजीनियरिंग कॉलेज
नवाचार, प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता अनुभावात्मक विद्यार्जन केन्द्र का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि भारतीय संस्कृति जीवंत और अनुसंधानात्मक हैं। संस्कृति की इसी विशेषता से हमारे यहां निरंतर हजारों वर्षों से रिसर्च को प्रोत्साहन दिया जाता रहा है। हमारा संकल्प है कि मध्यप्रदेश में आईआईटी की तर्ज पर प्रदेश के इंजीनियरिंग कॉलेज विकसित किए जाएंगे। आईआईटी के समान कैंपस तैयार किए जाएंगे। आईआईटी से हो रहे ज्ञान के प्रसार को इंजीनियरिंग कॉलेज के विद्यार्थी भी सीख सकेंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज उज्जैन के शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में आयोजित नवाचार, प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता अनुभावात्मक विद्यार्जन (डीप-टेक रिसर्च एंड डिस्कवरी सेंटर) केंद्र के उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने उज्जैन के इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में तीन अत्याधुनिक लैब खगोल विज्ञान एवं अंतरिक्ष अभियांत्रिकी धरोहर तथा नवाचार केंद्र, लेजर इंजिनियरिंग लैब और मेकर स्पेस लैब का उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वैज्ञानिक परंपरा को हमारे यहाँ ऋषि परंपरा के नाम से जाना जाता है, जिसमें वैज्ञानिकता के आधार पर ज्ञान को सुस्थापित किया गया है। हमारी समृद्ध संस्कृति, ऋषि परंपरा को नष्ट करने के अनेक प्रयास किए गए। आज प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में हमारी संस्कृति का परचम लहरा रहा है। दुनिया यहाँ आकर शिक्षा ग्रहण करेगी, हमारी अच्छाई सीखेगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि उज्जैन में डीपटेक एवं रिसर्च सेंटर का उद्घाटन विक्रमोत्सव का हिस्सा है। देश के प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 29 फरवरी को वैदिक घड़ी के उद्घाटन से विक्रमोत्सव-2024 शुभारंभ किया गया। उन्होंने कहा कि आईआईटियन कानपुर द्वारा भारतीय दृष्टिकोण अपनाते हुए ग्रह, नक्षत्र, तारों की गणना के आधार पर एक अद्भुत मॉडल प्रस्तुत किया। आज वैदिक घड़ी देश-दुनिया में उज्जैन की शान बन गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश का मान पुनर्स्थापित हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि समूचे भारत वर्ष में भारतीय ज्ञान परंपरा की ध्वजा लहरा रही हैं।
इंदौर-उज्जैन कॉरिडोर ज्ञान परंपरा का नेतृत्व करे
केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा कि मध्यप्रदेश को नवीन ज्ञान परम्परा का केन्द्र बनाने के लिये इंदौर और उज्जैन कॉरिडोर इसका नेतृत्व करें। उन्होंने कहा कि आईआईटी इंदौर विस्तृत रोड मैप तैयार कर इसका क्रियान्वयन कराएं। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि बहुत ही प्रसन्नता की बात है कि आज उज्जैन में नवाचार, प्रौद्योगिकी एवं उद्यमिता अनुभावतमक विद्यार्जन केंद्र का उद्घाटन कर इसकी नींव रखी गई हैं। आईआईटी इंदौर का यह डीपटेक रिसर्च सेंटर नई शिक्षा नीति के क्रियान्वन का एक उदाहरण है, जो नवाचारों को आगे बढ़ाने में सहायक होगा।
महिलाओं को नहीं पूरे परिवार को दी खुशहाली
महिला दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गैस सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए की कमी की। इस पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गैस सिलेंडर के दाम कम करके सिर्फ महिलाओं को ही नहीं पूरे परिवार को खुशहाली की सौगात दी है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया कि नारी सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सदैव महिलाओं के जीवन को सुखद, सहज और सम्मानजनक बनाने के प्रयासों को संकल्पित भाव से साकार किया है। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री ने सस्ते गैस सिलेंडर का जो उपहार महिलाओं को दिया है, वह सिर्फ महिलाओं के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे परिवार के लिए भी खुशहाली की सौगात है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के करोड़ों परिवारों की ओर से वे प्रधानमंत्री का हार्दिक अभिनंदन करते हैं।