15 हजार युवाओं को नियुक्ति पर देगी सरकार, वादे को करेंगे पूरा
मुख्यमंत्री ने आठ हजार से ज्यादा युवाओं को दिए नियुक्ति पर
भोपाल। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में युवाओं को लगातार रोजगार दिया जाएगा। आने वाले दिनों में फिर से 15 हजार युवाओं को रोजगार देकर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। प्रदेश के युवाओं को लगातार रोजगार दिया जाएगा। हमारी सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा भी किया है।
मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने यह बात आज राजधानी के लाल परेड मैदान पर आयोजित राज्य स्तरीय स्वच्छता प्रेरणा समारोह को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सरकारी सेवा में चयनित नवनियुक्तों को पत्र बांटे गए। शासकीय सेवा में चयनित 21 विभागों के 8,837 नवनियुक्तों को मुख्यमंत्री ने नियुक्ति पत्र वितरित किए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को लगातार रोजगार दिया जाएगा। हमारी सरकार ने जो वादा किया था, उसे पूरा भी किया है। आने वाले दिनों में फिर 15 हजार युवाओं को रोजगार देकर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि जांच के नाम पर युवाओं को बेरोजगार रखना भाजपा सरकार को मंजूर नहीं। हम किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कहा कि प्रदेश में युवाओं को लगातार रोजगार दिया जाएगा। आने वाले दिनों में फिर से 15 हजार युवाओं को रोजगार देकर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। उन्होंने कांग्रेस पर निशान साधते हुए कहा कि अयोध्या का 500 साल का संघर्ष था और इस काम में कांग्रेस ने कदम-कदम पर रोड़े अटकाए। सीएम ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं ने भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का आमंत्रण तक ठुकराया। सीएम ने दावा किया कि हमारे मन में वह पीड़ा है और अब जनता आगामी लोकसभा चुनावमें इस अपमान का बदला लेगी।
भोपाल में 8 नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे
मुख्यमंत्री ने भोपाल को बड़ी सौगात देते हुए 1540 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले 8 नए मेट्रो स्टेशनों का भूमिपूजन भी किया। ये सभी स्टेशन भोपाल मेट्रो के सेकंड फेस में बनाए जाएंगे। फिलहाल भोपाल में मेट्रो के पहले चरण का सफल ट्रायल रन पिछले साल ही हो चुका है और मेट्रो रेल कंपनी के अफसरों के मुताबिक इस साल जून तक भोपाल में मेट्रो के पहले फेस में कमर्शियल तौर पर ट्रेन संचालन शुरू हो जाएगा। पहले चरण में एम्स से लेकर सुभाष नगर तक मेट्रो का 6.6 किलोमीटर का काम लगभग पूरा होने वाला है। सेकंड फेस में सुभाष नगर से करोंद तक मेट्रो ट्रेन के लिए ट्रैक बनाया जाएगा, जिसमें से कुछ हिस्सा अंडरग्राउंड भी होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में हम जबलपुर और ग्वालियर में भी मेटो की सुविधा लाने वाले हैं।
नगरीय निकायों को किया पुरस्कृत
कार्यक्रम में राश्टीय स्तर पर स्वच्छता में अवार्ड पाने वाले शहरों के साथ राज्यस्तर पर हुए स्वच्छता सर्वेक्षण के आधार पर नगरीय निकायों को पुरस्कृत किया गया। इंदौर नगर निगम, भोपाल नगर निगम, नौरोजाबाद नगर परिषद, अमरकंटक नगर परिषद, बुधनी नगर परिषद, उज्जैन नगर निगम, देवास नगर निगम, जबलपुर नगर निगम, बीना-इटावा नगर पालिका,रतलाम नगर निगम, छिंदवाड़ा नगर निगम और सागर नगर निगम को अलग अलग कैटेगरी में अवार्ड दिए गए।