पटवारी परीक्षा के परिणाम जारी, काउंसलिंग होगी 24 को
0
भोपाल। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार पटवारी भर्ती परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी कर दिया गया है। इसके साथ ही सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 24 फरवरी को होगी। काउंसलिंग में चयनित अभ्यर्थियों को आवंटित जिले में पदस्थ किया जाएगा।
अभ्यर्थी अपना अंतिम परिणाम मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की वेबसाइट पर देख सकते हैं। वहीं, काउंसलिंग के दिशा-निर्देश एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर जाकर देखे जा सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों के निर्धारित तारीख़ पर मौजूदा नहीं रहने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया जाएगा। यानी चयनित उम्मीदवार निर्धारित तारीख को काउंसलिंग के लिए उपस्थित नहीं होते हैं, तो उस पद को रिक्त मानकर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 जून 2023 को आया था, लेकिन गड़बड़ियों के आरोप के चलते रिजल्ट को होल्ड पर रख दिया गया था। इसके बाद इस मामले की जांच के लिए 19 जुलाई 2023 को जांच आयोग गठन किया गया था। 8 महीने चली जांच के बाद जस्टिस राजेंद्र वर्मा ने रिपोर्ट सरकार को सौंपते हुए परीक्षा के परिणाम पर लगी रोक को हटाने की अनुशंसा की थी। इसके बाद सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद आखिरकार परिणाम की घोषणा कर दी गई है।
अभ्यर्थी अपना अंतिम परिणाम मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की वेबसाइट पर देख सकते हैं। वहीं, काउंसलिंग के दिशा-निर्देश एमपी ऑनलाइन के पोर्टल पर जाकर देखे जा सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों के निर्धारित तारीख़ पर मौजूदा नहीं रहने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी को निरस्त कर दिया जाएगा। यानी चयनित उम्मीदवार निर्धारित तारीख को काउंसलिंग के लिए उपस्थित नहीं होते हैं, तो उस पद को रिक्त मानकर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त कर दी जाएगी।
गौरतलब है कि पटवारी भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 30 जून 2023 को आया था, लेकिन गड़बड़ियों के आरोप के चलते रिजल्ट को होल्ड पर रख दिया गया था। इसके बाद इस मामले की जांच के लिए 19 जुलाई 2023 को जांच आयोग गठन किया गया था। 8 महीने चली जांच के बाद जस्टिस राजेंद्र वर्मा ने रिपोर्ट सरकार को सौंपते हुए परीक्षा के परिणाम पर लगी रोक को हटाने की अनुशंसा की थी। इसके बाद सरकार ने पटवारी भर्ती परीक्षा के परिणाम जल्द घोषित करने के आदेश दिए थे, जिसके बाद आखिरकार परिणाम की घोषणा कर दी गई है।