ईरान में दुखद हादसा: युवक ने पिता-भाई समेत 12 रिश्तेदारों को गोलियों से भूना, सुरक्षा बलों ने आरोपी को किया ढेर
तेहरान. ईरान से बेहद हृदय विदारक घटना न्यूज़ सामने आई है. शनिवार को ईरान के दक्षिण-मध्य प्रांत केरमान में एक युवक ने अपने 12 रिश्तेदारों पर जमकर गोलियां बरसाईं, जिसमें उनकी जान चली गई. मरने वालों में आरोपी युवक के पिता और भाई भी शामिल हैं. आरोपी ने कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की. हालांकि बाद में दक्षिण-मध्य प्रांत केरमान में सुरक्षा बलों ने उसे गोली मार दी.
गोलियों से गूंजा क्षेत्र
शनिवार को हुई इस घटना से पूरा इलाका दहल उठा. सूत्रों के मुताबिक 30 साल का युवक एक के बाद गोलियां दागता जा रहा था और लोग जान बचाने के लिए भाग रहे थे. गोलियां दाग रहे युवक के सिर पर खून सवार था. वह इस कदर फायरिंग कर रहा था कि उसने अपने पिता और भाई को भी मौत के घाट उतार दिया.
घरेलू विवाद की बात आ रही सामने
ईरान में इस घटना में पूरे देश को हिला कर रख दिया. दूर गांव स्थित हुई इस घटना में के पीछे पारिवारिक विवाद का मामला सामने आ रहा है. परिवार के बीच किसी बात को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था जिसके आज ये घटना हुई.
ईरान में सामूहिक हत्याकांड कम
ईरान में सामूहिक हत्याकांड की घटनाएं कम होती हैं. यह भी बताया जा रहा है कि युवक ने कलाश्निकोव असॉल्ट राइफल से ताबड़तोड़ फायरिंग की है. जबकि यहां लोगों के पास शिकार करने वाली राइफल ही ज्यादातर मिलती हैं. आरोपी युवक की पहचान के लिए जांच-पड़ताल की जा रही है.