JABALPUR: कमलनाथ के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलों के बीच दिग्विजय सिंह बोले वो कहीं नहीं जा रहे..!
जबलपुर. पूर्व सीएम कमलनाथ व छिंदवाड़ा सांसद नकुल नाथ के भाजपा ज्वाइन करने की अटकलों के बीच आज दिग्विजय सिंह का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होने कहा कि कमलनाथ जहां है वहीं रहेगें, वे कहीं नही जा रहे है. हालांकि सूत्रों की माने तो कमलनाथ व उनके पुत्र नकुलनाथ का भाजपा ज्वाइन करना लगभग तय ही माना जा रहा है.
अल्प प्रवास पर जबलपुर पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि जिस व्यक्ति ने अपने राजनैतिक जीवन की शुरुआत नेहरु व गांधी के साथ ही है. उस वक्त लड़ाई लड़ी है जब भाजपा की सरकार इंदिरा गांधी को जेल भेज रही थी. ऐसे व्यक्ति का कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने का सवाल ही नहीं उठता है. कमलनाथ जहां हैं वहीं रहेंगे. वे कहीं नहीं जा रहे हैं. कल रात को मेरी उनसे बात हुई है. दिग्विजय सिंह ने ने कहा भारतीय जनता पार्टी डर व लालच दिखाकर सियासी तोडफ़ोड़ कर रही है. इनकम टैक्स व ईडी का कांग्रेस नेताओं को डर दिखाया जा रहा है. जो डरे हुए हैं वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गएए ये सभी कांग्रेसी बिकाऊ थे. उन्होने भाजपा पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि भाजपा चुनाव के जितने भी आंकड़े बताती है, उतनी सीट ही कैसे आ जाती है. उन्होने कहा कि वे 22 फरवरी से ईवीएम के खिलाफ कांग्रेस आंदोलन करने जा रही है. इसकी तैयारी हो चुकी है. वोटिंग के समय ईवीएम की वीवीपैट पर्ची को दिखाने की वजह हाथ में दिया जाना चाहिए. उन्होंने चुनाव आयोग से मांग की है कि ईवीएम की जगह मतपत्र से चुनाव होना चाहिए.