भजन की उम्र में गजल की कोशिश न करें नेता प्रतिपक्ष
गृह मंत्री से मिले नेता प्रतिपक्ष
भोपाल। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह के द्वारा भाजपा नेताओं और संघ से जुड़े लोगों की अश्लील सीडी होने के लगाए आरोपों पर राज्य सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने हमला बोला है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष की इस उम्र में ऐसी सीडी न तो रखना चाहिए और न देखना चाहिए। अगर उनके पास ऐसी सीडी है तो उसे सार्वजनिक कर दें। मंत्री के इस बयान के बाद नेता प्रतिपक्ष सिंह ने आज मंत्री के निवास पर पहुंचकर मुलाकात की।
हनीट्रेप की सीडी पर सरकार के प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि गोविंद सिंह मेरे मित्र हैं। वह इस उम्र में इस तरह की सीडी रखें क्यों है, देखना भी नहीं चाहिए। नेता प्रतिपक्ष को भजन की उम्र में गजल की कोशिश नहीं करना चाहिए। मिश्रा ने कहा रखे रखे सीडी खराब हो जाएगी दे दो। प्रदेश अध्यक्ष खुलेआम कह चुके हैं, आप इसको रखो मत सार्वजनिक कर दो।
दरअसल मामला तब गर्माया जब नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह ने कहा था कि हमारे पास भाजपा नेताओं, मंत्री, विधायकों और आरएसएस कार्यकर्ताओं की कई अश्लील सीडी हैं। नेता प्रतिपक्ष ने यह मुद्दा तब उठाया जब कांग्रेस विधायक सुनील सराफ के बंदूक लहराते वीडियो सामने आया था, जिसे लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जांच कराकर कार्रवाई करने को कहा था। उनके निर्देश के बाद विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई को लेकर भाजपा और कांग्रेस में जुबानी जंग तेज हो गई। अब नेता प्रतिपक्ष के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा से मिलने पहुंचने पर भी सियासी चर्चा तेज हो गई है।
मेरे निवास पर आएं, दिखाउंगा सीडी
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने चैलेंज दिया था कि अगर सीडी है तो सामने लाइए। इस चौलेंज को नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने स्वीकर किया है। उन्होंने कहा कि मेरे निवास पर वीडी शर्मा आएं, मैं फूल माला पहनाकर स्वागत करूंगा और सीडी दिखाऊंगा। सार्वजनिक तौर पर सीडी नहीं दिखाऊंगा। कई राजनीतिक सीडी मेरे पास है।