प्रशासन का अंकुश ना होने के कारण हो रहा अवैध पटाखा भंडारण
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हरदा में हुई विस्फोट की वारदात को लेकर आज फिर सरकार पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि प्रशासन का अंकुश ना होने के कारण अवैध पटाखा भंडारण हो रहा है। उन्होंने सरकार से अपील की कि सामान्य दिनों में भी पटाखा फैक्ट्री और गोदामों की जांच कराई जाए।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि हरदा की अवैध पटाखा फ़ैक्ट्री में विस्फोट के बाद जागी सरकार की कार्रवाई मे इंदौर, भोपाल और जबलपुर समेत कई शहरों में पटाखों के अवैध कारोबार मिले हैं। जाँच में पाया गया है कि शहरों में अमानक पटाखा फैक्ट्री और गोदाम की वजह से मध्यप्रदेश की बड़ी आबादी खतरें में है। घनी बस्तियों में कारोबारियों ने पटाखों के कई अवैध गोदाम बना रखें हैं। कुछ जगहों पर घरों में गुपचुप तरीके से पटाखें निर्माण का काम भी चल रहा है। इसके लिए घरों में बारूद का अवैध भंडारण भी हो रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पेटलावद और हरदा जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति इसीलिए हो रही है क्योंकि अवैध पटाखो के गोदामों और दुकानों के संचालन पर प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है। बड़ी संख्या में पटाखा फैक्ट्रियों का संचालन भी सुरक्षा नियमों को दरकिनार करके हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं सरकार से आग्रह करता हूँ कि केवल हादसों के बाद कार्रवाई की ख़ानापूर्ति की बजाय सामान्य दिनों में भी पटाखा फ़ैक्ट्री एवं बारूद भंडारण की नियमित जाँच कराकर सुरक्षा मानकों का पालन सुरक्षित करायें और सघन आबादी क्षेत्रों से इस तरह के व्यापार को सुरक्षित क्षेत्रों में विस्थापित करने की दिशा में कार्य करें।