मौजूदा कांग्रेस नेतृत्व भाजपा से कर रहा सांठगांठ
गुड्डू ने मल्लिकार्जुन खड़के को पत्र लिखकर की शिकायत
भोपाल। पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के को पत्र लिखकर प्रदेश कांग्रेस के मौजूदा नेतृत्व की शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा नेतृत्व भाजपा के साथ सांठगांठ कर कांग्रेस को कमजोर कर रहा है।
प्रेमचंद गुड्डू ने विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ बागी होकर चुनाव लड़ा था। इसके बाद हाल ही में अनुशासन समिति ने उन्हें कांग्रेस से निश्कासित कर दिया है। इस कार्रवाई के बाद गुड्डू ने इसका जवाब दिया है। गुड्डू में कांग्रेस के राष्टीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़के को पत्र लिखकर कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव में तत्कालीन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी के निष्ठावान और जमीनी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा कर बड़े पैमाने पर गैर राजनीतिक लोगों और भाजपा से कांग्रेस में आए नेताओं को विधानसभा चुनाव के टिकट दिए थे, जिसका विरोध करते हुए मैंने कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देकर आलोट क्षेत्र से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। मैंने अपनी उम्मीदवारी की घोषणा के साथ ही कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन चुनाव नतीजे आने से दो हफ्ते पहले कमलनाथ ने मुझे कांग्रेस से निष्कासित करने की हास्यास्पद घोषणा की थी और अब नए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने मुझे फिर से निष्कासित करने का बचकाना ऐलान किया है। गुड्डू ने कहा कि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की तरह ही कांग्रेस का वर्तमान नेतृत्व भी भाजपा से सौदेबाजी कर आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदेश में बची-खुची कांग्रेस का नामोनिशान मिटाने पर आमादा है। गुड्डू ने कांग्रेस के वर्तमान नेतृत्व की शिकायत भी खड़के से की है।