खादी इंडिया की सनातनी वस्त्र की रेंज, कुर्ते के पीछे लिखा हुआ मिलेगा जय श्री राम
नई दिल्ली. अयोध्या में भगवान श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा से पहले खादी इंडिया खादी के सनातनी वस्त्र की शृंखला लेकर आ रहा है. निफ्ट दिल्ली के डिजाइनर ने इसे तैयार किया है. इसमें कुर्ते के पीछे जय श्री राम लिखा हुआ मिलेगा. हल्के क्रीम रंग के खादी के इस कुर्ते में आगे से सादी और पीछे भगवान राम का मंदिर भी संकेतात्मक मंदिर होगा.
खादी विकास और ग्रामोद्योग के अध्यक्ष मनोज कुमार बुधवार को कनॉट प्लेस स्थित खादी इंडिया में इस सनातनी वस्त्र की शृंखला को लॉन्च करेंगे. यहां पर दर्शकों को खादी या हैंडलूम के कपड़े में यह सनातनी वस्त्र मिलेंगे. युवाओं को ध्यान में रखते हुए कुर्ता-पाजाम सेट, मफलर, टोपी, साड़ी, दुपट्टा समेत अन्य वस्त्र तैयार किए गए हैं. इसमें रंग, डिजाइन का खास ध्यान रखा गया है. इसका मकसद युवाओं को भगवान श्रीराम से जोडऩा है.
इंस्पायर द नेशन कार्यक्रम के तहत की जाएगी छात्रों की काउंसलिंग फरीदाबाद. इंस्पायर द नेशन 2.0 के तहत सेमिनार और वेबिनार के माध्यम से छात्रों की काउंसलिंग की जाएगी. इस कार्यक्रम का आयोजन 24 जनवरी से शुरू होकर 20 अक्तूबर 2026 तक किया जाएगा.