भारत के खिलाफ T20 सीरीज में मुजीब की अफगानिस्तान टीम में वापसी
नई दिल्ली. मुजीब उर रहमान हाल ही में अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के साथ हुए विवाद में चर्चा में थे, लेकिन भारत के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए उन्हें फिर से राष्ट्रीय टीम में शामिल कर लिया गया है. कुछ समय पहले मुजीब, फजलहक फारूकी और नवीन-उल-हक ने 2024 के लिए सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर दिया था. इसके बाद मुजीब ने यूएई के खिलाफ टी20 सीरीज को मिस कर दिया और बिग बैश लीग में खेलने चले गए, जबकि बाकी दो खिलाड़ियों ने बोर्ड के साथ बातचीत के बाद सीरीज़ में भाग लिया. हालांकि, क्रिकेट बोर्ड ने मुजीब का अनापत्ति प्रमाणपत्र (NOC) रद्द कर दिया, जिससे उनकी बिग बैश लीग की यात्रा अचानक समाप्त हो गई.
टी20 टीम के नियमित कप्तान राशिद खान भी 19 सदस्यीय टीम में शामिल हैं, लेकिन उनकी भागीदारी संदिग्ध है क्योंकि वह हाल ही में हुई पीठ की सर्जरी से अभी उबर रहे हैं. भारत के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में टीम की अगुवाई इब्राहिम जादरान करेंगे. इकराम अलीखिल भी टीम में शामिल हैं, वे यूएई सीरीज में रिजर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ थे और अब मुख्य टीम में बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज होंगे.
अफगानिस्तान टीम में शामिल खिलाड़ी:
इब्राहिम ज़ादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हज़रतउल्लाह ज़ज़ाई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अज़मउल्लाह उमरज़ाई, शराफुद्दीन अशरफ़, मुजीब उर रहमान, फ़ज़ल हक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद, नवीन उल हक़, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नायब
राशिद खान।
सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. इसके बाद 14 जनवरी को इंदौर और 17 जनवरी को बेंगलुरु में मैच होंगे. भारत टी20 प्रारूप में नंबर 1 टीम है जबकि अफगानिस्तान 10वें स्थान पर है.