विधानसभा चुनाव में हारे नेताओं पर दाव लगाएगी कांग्रेस
उम्मीदवार तलाशने में जुटी कांग्रेस
भोपाल। प्रदेश में लोकसभा चुनाव में समय से पहले उम्मीदवार चयन की प्रक्रिया को कांग्रेस पूरा करना चाहती है। इसके लिए अभी से उम्मीदवारों की तलाश भी ष्शुरू कर दी है। वहीं करीब आधा दर्जन विधानसभा चुनाव हारे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को कांग्रेस लोकसभा का चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है।
प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद अब कांग्रेस लोकसभा चुनाव में सीट की संख्या एक से ज्यादा बढ़ाने के लिए सक्रियता दिखा रही है। प्रदेश संगठन में बदलाव के चलते युवाओं को कमान सौंपने के बाद कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव को लेकर सक्रियता बढ़ाई है। कांग्रेस इस बार समय से पहले प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को पूरा करना चाहती है। इसके चलते दावेदारों से बायोडाटा भी बुलवाए गए हैं। कांग्रेस का मकसद है कि समय से पहले उम्मीदवारों का चयन कर दिया जाए ताकि क्षेत्र में उन्हें प्रचार-प्रसार का ज्यादा समय मिल सके। हालांकि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में भी इसी तर्ज पर काम करने की बात कही थी, मगर ऐसा हुआ नहीं था। इसके चलते प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया होने के साथ कई स्थानों पर विवाद भी उठे थे। इन विवादों को देखते हुए कांग्रेस इस बार लोकसभा चुनाव में समय से पहले प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया को पूरा करना चाहती है।
सूत्रों की माने तो कांग्रेस ने करीब आधा दर्जन स्थानों पर विधानसभा चुनाव हारे कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को भी मैदान में उतारने की तैयारी की है। बताया जा रहा है कि पूर्व नेता प्रतिपक्ष डा गोविंद सिंह, पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल, पूर्व मंत्री केपी सिंह, पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह ष्शेरा, प्रभांशु चतुर्वेदी, भाजपा से कांग्रेस में आए बोध सिंह भगत को कांग्रेस लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी कर रही है। वहीं पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया का नाम भी इनमें ष्शामिल होना बताया जा रहा है। भूरिया पहले ही बड़े नेताओं को चुनाव मैदान में उतारने की बात कह चुके हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में 29 लोकसभा सीटों में से भाजपा का वर्तमान में 28 सीटों पर कब्जा है। सिर्फ एक सीट छिंदवाड़ा कांग्रेस के पक्ष में हैं। कांग्रेस इस बार सीटों की संख्या बढ़ाने का प्रयास कर रही है, वहीं भाजपा ने प्रदेश में सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करने की रणनीति पर काम भी शुरू कर दिया है।