वीआईपी की सूची में शिवराज पांचवें नंबर पर
भोपाल। प्रदेश की वीआईपी लिस्ट में अब शिवराज सिंह चौहान पहली पायदान के बजाय पांचवें नंबर पर आ गए हैं। वहीं प्रदेश के नए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को वीआईपी नंबर वन का दर्जा दिया गया है। भोपाल कमिश्नरेट पुलिस की इंटेलिजेंस शाखा ने वीआईपी श्रेणी की नई लिस्ट जारी की है, जिसमें बताया गया है कि अब शिवराज सिंह चौहान पहले नंबर पर नहीं हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव को जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। वे वीआईपी लिस्ट में पहले नंबर पर हैं। दूसरे नंबर पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और तीसरे नंबर पर उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला है। वहीं वीआईपी नंबर 4 और उसके बाद नंबर 10 से लेकर नंबर 14 तक के कॉल साइन रिजर्व है। इसका मतलब है कि भोपाल में बाहर से कोई वीआईपी आते हैं तो उन्हें ये कॉल साइन दिए जाएंगे। इसलिए पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को वीआईपी लिस्ट में अब 5 वें नंबर पर रखा गया है। हालांकि शिवराज सिंह चौहान की जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा बरकरार रखी जाएगी। उन्हें इस कैटेगरी से बाहर नहीं किया गया है, लेकिन लिस्ट में उनका नंबर पांचवां है। इस लिस्ट में 15 नाम शामिल हैं जो इस प्रकार है।
वीआईपी का इस तरह है क्रम
नंबर 1 पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, 2 पर उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा, 3 नंबर पर उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला, 4 नंबर रिजर्व, 5 नंबर, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नंबर 6 पर, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नंबर 7 पर, नंबर 8 पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, नंबर 9 पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, नंबर 10 पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, नंबर 11 से 14 तक कॉल साइन रिजर्व रखा गया है। 15 नंबर पर डीजीपी सुधीर सक्सेना का क्रम है।