दिल्ली-एनसीआर में कोहरा, 134 फ्लाइटस लेट, एमपी के 6 शहरों में ओले गिरने के आसार
नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में कोहरे को लेकर रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है. धुंध के कारण रेलवे, सड़क व एयर टैफिक प्रभावित हुआ है. दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में विजिबिलिटी 0.50 मीटर तक रह गई है. आज सुबह 5.30 बजे सफदरजंग में 50 मीटर व पालम में 25 मीटर विजिबिलिटी दर्ज की गई. दिल्ली एयरपोर्ट पर 134 फ्लाइट्स लेट हो गईं. इसके अलावा 22 ट्रेनें 8 से 10 घंटे की देरी से चल रही हैं. वहीं दूसरी ओर यूपी के 32 जिलों में फॉग का रेड अलर्ट, इन शहरों में विजिबिलिटी कहीं जीरो तो कहीं 5.10 मीटर तक पहुंच गई. 5 जिलों में स्कूल बंद कर दिए हैं. वहीं एमपी के 6 शहरों में ओले गिरने की संभावना है.
बताया गया हैकि उत्तरप्रदेश, राजस्थान व पंजाब में कोहरे के कारण से हुए सड़क हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई. वहीं 46 लोग घायल हो गए. आईएमडी ने एमपी, यूपी, राजस्थान सहित 14 राज्यों में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के अलावा पंजाब व हरियाणा में भी रेड अलर्ट है. पंजाब से सटे हरियाणा के अंबाला, पेहोवा, कैथल, शाहाबाद व गुहला में सुबह 8 बजे विजिबिलिटी 10 से 50 मीटर तक रही. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में 28 दिसंबर तक घने कोहरे का अनुमान है. 29 दिसंबर से 30 दिसंबर तक हल्का कोहरा छाया रहेगा. मध्य प्रदेश के भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन में भी धुंध छाई रही. आईएमडी के अनुसार एमपी में 30 दिसंबर से 4 जनवरी तक बारिश के साथ ओले गिरने के आसार हैं.
काश्मीर के कई क्षेत्रों में तापमान 5 डिग्री-
काश्मीर के कई क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से माइनस तीन डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है. घने कोहरे की वजह से श्रीनगर व इसके आसपास के क्षंत्रोंं में विजिबिलिटी दूसरे दिन भी 50 मीटर से कम रही. अधिकारियों ने बताया कि अनंतनाग जिले के पहलगाम में अमरनाथ यात्रियों के लिए शिविर बनाए गए हैं. यहां का तापमान माइनस 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि एक दिन पहले माइनस 4.6 डिग्री सेल्सियस था.
इन शहरों में 30 दिसम्बर तक छाया रहेगा घना कोहरा-
दिल्ली, पंजाब, हरियाणा,राजस्थान, उत्तरी मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, उत्तराखंड, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम व त्रिपुरा में 30 दिसंबर तक घना कोहरा छाया रहेगा.