लापरवाही पर सख्त कार्रवाई करें, शिविर लगाकर दूर करें समस्याएं
राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने दिए अधिकारियों को निर्देश
भोपाल। मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने आज राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों की राजस्व संबंधी शिकायतों का शिविर लगाकर निराकरण करें। नागरिक परेशान ना हो, लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाए। पटवारी अपने मुख्यालय, ग्राम पंचायत पर रात्रि विश्राम करें।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज मंत्रालय कक्ष में एक बैठक में राजस्व विभाग के कार्यों गतिविधियों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने राजस्व प्रशासन में सूचना प्रौद्योगिकी के अधिकतम प्रयोग के भी अधिकारियों को निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में साइबर तहसील व्यवस्था, संपदा पोर्टल के उपयोग, राजस्व विभाग में आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल और राजस्व समस्याओं के स्थल पर निराकरण के संबंध में चर्चा हुई। प्रमुख सचिव राजस्व द्वारा विभाग में किए गए नवाचारों और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा मध्यप्रदेश में राजस्व सुधारों के लिए की गई प्रशंसा से भी अवगत कराया।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पारदर्शिता से कार्यों का संपादन हो। प्रशासन में आईटी का अधिकतम प्रयोग किया जाए। शिविर लगाकर नागरिकों की समस्याएं हल करें। ऑन-द-स्पॉट समाधान की कार्रवाई हो। उन्होंने कहा कि पटवारी अपने मुख्यालय ग्राम पंचायत में रात्रि विश्राम करें। राजस्व कर्मचारियों की जवाबदेही तय करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागीय स्तर पर दिखाई देने वाली कमियां दूर करें। नागरिक परेशान न हों, लापरवाही पर सख्त कार्यवाही करें। लंबित कार्यों की सतत् समीक्षा करें। अभियान संचालित कर समस्याओं का निराकरण करें। उन्होंने कहा कि जहां आवश्यक हो, पुलिस बल का सहयोग लेकर नागरिकों की राजस्व दिक्कतें हल करें।
नई शिक्षा नीति का बेहतर क्रियान्वयन हो
स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि नई शिक्षा नीति का प्रदेश में तेजी से बेहतर क्रियान्वयन होना चाहिए। अधिकारी प्रयास करें कि हम स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में देश में अग्रणी बनें। स्कूल शिक्षा विभाग अन्य विभागों से समन्वय कर समस्याओं का निराकरण करे। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीनी स्तर पर विभागीय कार्यों का निरीक्षण भी किया जाए। सीएम राइज स्कूल के निर्माण में आने वाली अड़चनों को दूर किया जाए। नई शिक्षा नीति और सीएम राइज स्कूल के संबंध में धरातल पर स्थिति का जायजा लें और कठिनाईयां दूर करें। उन्होंने कहा कि स्कूल शिक्षा की वर्तमान व्यवस्थाओं, विद्यार्थियों को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं, नियमित पाठ्यक्रमों के संचालन, सीएम राइज स्कूलों के प्रबंधन और शिक्षा विभाग द्वारा अन्य विभागों के समन्वय से विद्यार्थियों के कल्याण के लिए किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।