बदले जा सकते हैं भाजपा के प्रदेश प्रभारी
भोपाल। भाजपा की दिल्ली में होने वाली दो दिवसीय बैठक में मध्यप्रदेश को लेकर बदलाव की खबर आ सकती है। माना जा रहा है कि प्रदेश प्रभारी पद से मुरलीधर राव की विदाई हो सकती है। इसके अलावा प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं को कुछ जिम्मेदारी भी सौंपी जा सकती है।
भाजपा की दिल्ली में 22 एवं 23 दिसंबर को बैठक होनी है। इस बैठक में जिन राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष नहीं है या फिर वहां के प्रदेश अध्यक्षों का कार्यकाल पूरा होने जा रहा है उन राज्यों को नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है। साथ ही मध्य प्रदेश को लेकर भी खबर सामने आ रही है कि प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव को हटाया जा सकता है। उनके स्थान पर प्रदेश को नया प्रभारी मिल सकता है।
गौरतलब है कि हाईकमान विधानसभा में ही राव की चुनाव में दखलंदाजी कम कर दी थी। वे कई अहम बैठकों में शामिल नहीं हुए। विधानसभा चुनावों की जिम्मेदारी भूपेंद्र यादव और सह अश्विनी वैष्णव को सौंप दी गई। दोनों ही नेता विधानसभा चुनाव के वक्त भोपाल में ही रहे। अब संभावना जताई जा रही है कि आगामी बैठक में राव को लेकर भाजपा फैसला ले सकती है।