पार्टी जो दायित्व सौंपेगी उसे पूरा करूंगा : शिवराज
दिल्ली में नड्डा से की मुलाकात
भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता के रूप में जो दायित्व सौंपेगी उसे वे पूरा करेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव परिणाम आने और मुख्यमंत्री पद पर डा मोहन यादव को कमान सौंपने के बाद से पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल में ही थे। वे दिल्ली नहीं गए थे। इस दौरान वे यह साफ भी कर चुके थे कि वे दिल्ली नहीं जा रहे हैं। इस बीच सोमवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने उन्होंने दिल्ली तलब किया था। इसके बाद आज मंगलवार को वे दिल्ली पहुंचे। शिवराज सिंह चौहान ने जेपी नड्डा से मुलाकात की। मुलाकात के बाद में उन्होंने कहा कि एक पार्टी कार्यकर्ता के रूप में, पार्टी मेरे लिए जो भी भूमिका तय करेगी, मैं उसे निभाऊंगा। पार्टी जो भी तय करेगी, मैं करूंगा। राज्य के साथ-साथ केंद्र में भी रहें, यदि आप किसी बड़े मिशन पर काम कर रहे हैं, तो यह पार्टी ही है जो निर्णय लेती है।
दक्षिण के राज्यों में होंगे सक्रिय
नड्डा से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मुझे फिलहाल दक्षिण के राज्यों में जाकर पार्टी का काम करने की बात कही है। उन्होंने यह साफ कहा कि उन्हें उन राज्यों की जिम्मेदारी नहीं दी गई है। केवल वहां जाकर सक्रियता बढ़ाने को कहा है। चौहान की इस बात से संदेश जाता है कि पार्टी लोकसभा चुनाव को देखते हुए उन्हें दक्षिण के राज्यों में सक्रिय करेगी। उन्हें संगठन में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती है।