पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी हिंदी सिनेमा के उम्दा अभिनेताओं में से एक हैं. उन्होंने अपने करियर में कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जो लोगों के दिलों में बसते हैं. अब वो एक और बिल्कुल नए रोल में नजर आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं. मनोज बाजपेयी की अगली सीरीज का पोस्टर सामने आ गया है, जिसका टाइटल है ‘किलर सूप’. इस सीरीज में मनोज के साथ-साथ एक्ट्रेस कोंकणा सेन शर्मा भी नजर आने वाली हैं.
सामने आए पोस्टर में मनोज बाजपेयी का डबल लुक दिख रहा है, जिसके बाद से सोशल मीडिया पर ऐसे कयास लग रहे हैं कि कहीं इस फिल्म में मनोज बाजपेयी का डबल रोल तो नहीं. हालांकि ऑफिशियल तौर पर इस बारे में अभी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है. पोस्टर में मनोज बाजपेयी का दोनों ही लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है. वहीं कोंकणा का अंदाज भी काफी इम्प्रेसिव लग रहा है. इस पोस्टर को नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया के जरिए शेयर किया है. शेयर करते हुए लिखा गया, “एक कहानी जो काफी विचित्र है. इस पर यकीन करने के लिए आपको इसे देखना होगा.” पोस्टर के साथ-साथ रिलीज डेट भी सामने आ गई है. आप 11 जनवरी से नेटफ्लिक्स पर इसे देख सकते हैं.
ये एक क्राइम थ्रिलर सीरीज होने वाली है, जिसमें रोमांच तो भरपूर होगा ही, लेकिन उसके साथ ही इसमें कॉमेडी का डोज भी मिलने वाला है. इसमें मनोज प्रभाकर के रोल में नजर आएंगे तो कोंकणा उनकी पत्नी स्वाति शेट्टी के किरदार में दिखेंगी.
इससे पहले हाल ही में मनोज बाजपेयी जोरम नाम की फिल्म में नजर आए हैं, जो 8 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. जोरम में मनोज के किरदार को खूब सराहना मिल रही है. फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिले हैं. अब देखना होगा कि किलर सूप के जरिए मनोज बाजपेयी क्या नया कमाल दिखाते हैं.