NEW YEAR 2023 शुरू होते ही 11 मैच खेलेगी टीम इंडिया, ये दो देश करेंगे भारत का दौरा देखें शेड्यूल
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के लिए नए साल की शुरुआत अच्छी नहीं रहेगी. क्योंकि टीम के विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के साथ एक दर्दनाक हादसा हुआ है. पंत का दिल्ली से रुड़की जाते वक़्त कार एक्सीडेंट हो गया है जिसके चलते वे इस वक़्त अस्पताल में हैं. लेकिन टीम इंडिया को पंत के बिना साल के पहले ही महीने में 11 मैच खेलने हैं. भारत जनवरी के महीने में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगा.
श्रीलंका के खिलाफ जनवरी में तीन मैच की टी20 सीरीज के बाद भारत को इसी टीम के खिलाफ तीन मैच की वनडे सीरीज भी खेलनी है. इसके अलावा श्रीलंका के बाद भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज खेलेगा. दोनों ही टीमें भारत का दौरा करेंगी. श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 3 जनवरी से शुरू होगी. इस सीरीज का पहला टी20 मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं आखिरी वनडे मुक़ाबला 15 जनवरी को तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा.
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज श्रीलंका सीरीज के तीन दिन बाद शुरू होगा. 18 जनवरी को भारत न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दोनों देश तीन मैच की टी20 सीरीज भी खेलेंगे. इसका पहला मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है.
भारत बनाम श्रीलंका टी20 शेड्यूल
पहला टी20 – 3 जनवरी 2023 (मंगलवार) – मुंबई – शाम 7 बजे से
दूसरा टी20 – 5 जनवरी 2023 (गुरुवार) – पुणे – शाम 7 बजे से
तीसरा टी20 – 7 जनवरी 2023 (शनिवार) – राजकोट – शाम 7 बजे से
भारत बनाम श्रीलंका वनडे शेड्यूल
पहला वनडे – 10 जनवरी 2023 (मंगलवार) – गुवाहाटी – दोपहर 2 बजे से
दूसरा वनडे – 12 जनवरी 2023 (गुरुवार) – कोलकाता – दोपहर 2 बजे से
तीसरा वनडे – 15 जनवरी 2023 (रविवार) – तिरुवनंतपुरम – दोपहर 2 बजे से
भारत बनाम न्यूजीलैंड वनडे शेड्यूल
पहला वनडे – 18 जनवरी 2023 (बुधवार) – हैदराबाद – दोपहर 2 बजे से
दूसरा वनडे – 21 जनवरी 2023 (शनिवार) – रायपुर – दोपहर 2 बजे से
तीसरा वनडे – 24 जनवरी 2023 (मंगलवार) – इंदौर – दोपहर 2 बजे से
भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 शेड्यूल
पहला टी20 – 27 जनवरी 2023 (शुक्रवार) – रांची – शाम 7 बजे से
दूसरा टी20 – 29 जनवरी 2023 (रविवार) – लखनऊ – शाम 7 बजे से
तीसरा टी20 – 1 फरवरी 2023 (बुधवार) – अहमदाबाद – शाम 7 बजे से.