दिल्ली में तय होगा नेता प्रतिपक्ष, एक लाइन का प्रस्ताव पारित
बैठक में नहीं पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
भोपाल। कांग्रेस विधायक दल की आज राजधानी भोपाल में हुई बैठक में नेता प्रतिपक्ष का नाम दिल्ली में हाईकमान द्वारा तय किए जाने का फैसला किया गया। इस आशय का एक लाइन का प्रस्ताव विधायकों ने पारित कर दिया। कांग्रेस विधायकों की इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ अनुपस्थित रहे।
प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भवर जितेंद्र सिंह सहित, प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला सहित दिग्विजय सिंह, रामनिवास रावत, जयवर्धन सिंह, हेमंत कटारे सहित नवनिर्वाचित विधायक मौजूद रहे। बता दें कि इस बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ शामिल नहीं हुए थे। वे छिंदवाड़ा दौरे की वजह से अपनी मौजूदगी दर्ज नहीं करा सके। कमलनाथ के अलावा कांग्रेस विधायक दल की इस बैठक मे छिंदवाड़ा जिले के विधायक भी नहीं पहुंचे। कमलनाथ के अलावा 6 छिंदवाड़ा विधायक भी बैठक मे नहीं पहुंचे। कुल 7 विधायक कांग्रेस विधायक दल की बैठक मे नहीं पहुंचे थे। नेता प्रतिपक्ष के नाम की रायशुमारी के लिए यह बैठक बुलाई गई थी। बता दें कि चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस के 66 विधायक निर्वाचित हुए है। बैठक में एक लाइन का प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें कहा गया कि विधायक दल के नेता का चयन केंद्रीय नेतृत्व करेगा। इस प्रस्ताव के बाद अब तय हो गया कि नेता प्रतिपक्ष का फैसला अब दिल्ली में हाईकमान ही करेगा।
खड़के पर छोड़ा फैसला : सुरजेवाला
विधायकों से रायशुमारी के बाद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के चयन का फैसला विधायकों ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर छोड़ा है। सभी ने लोकसभा चुनावों में जुटने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि सभी विधायकों से वन टू वन चर्चा की गई. एक-एक विधायकों को 10 से 15 मिनट का समय दिया गया।