मांगने के बजाय मर जाना बेहतर समझूंगा : शिवराज
भोपाल। प्रदेश के कार्यवाहक मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वे पार्टी के कार्यकर्ता की तरह कार्य करते रहेंगे। उनकी आगे क्या भूमिका होगी, यह पार्टी तय करेगी। उन्होंने कहा कि मैं अपने लिए मांगने के बजाय मर जाना बेहतर समझूंगा।
कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि मेरा मन आनंद और संतोष से भरा हुआ है। लाखों कार्यकर्ताओं और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से और केन्द्र और राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के कारण जिसमें लाडली बहना का भी योगदान जबरदस्त है। ये सरकार बनी, लेकिन मेरे मन में संतोष है। वो सरकार जिसे सबसे ज्यादा वोट मिले, वो सरकार बना के में जाउंगा। मुझे पूरा विश्वास है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भाजपा की सरकार तेजी से चल रहे कामों को पूरा करेगी। मैं सदैव उनको सहयोग करता रहूंगा। आज जब मैं विदाई ले रहा हूं, तो मेरे मन में एक संतोष का भाव है।
उन्होंने कहा कि जब हमें मध्यप्रदेश मिला था, वो एक बिमारू और पिछड़ा मध्यप्रदेश मिला था। हमने एक लंबा सफर विकास और प्रगति का तय किया। इन वर्षो में मुझसे जो हो सकता वो पूरी ताकत के साथ अपने प्रदेश और जनता के लिए किया। हमने सड़क से लेकर बिजली, कृषि और मेट्रो तक काम किया ये सारे काम मुझे संतोष देते है। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तिकरण मेरे लिए वोट प्राप्ती का जरिया नहीं है। वो मेरी अंतरआत्मा से निकला, क्योंकि मेने बचपन से ही बेटियों और बहनों की दुर्दशा देखी थी। बेटियां कोख में मारी जाती थी तो जन्म लिया लाड़ली लक्ष्मी योजना ने। में जब सीएम नही था तब भी बेटियों की शादियां करता था, मैने कभी नहीं सोचा की मैं मुख्यमंत्री बनूंगा। चौहान ने कहा कि अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर है मैं मरना पसंद करूंगा।
जब तक सांस चलेगी रिश्ता टूटने नहीं दूंगा
शिवराज सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री रहते हुए मेरे रिश्ते मुख्यमंत्री जैसे नहीं परिवार के रिश्ते जैसे रहे है। मामा का रिश्ता है, प्यार का रिश्ता और भैया का रिश्ता है विश्वास का रिश्ता। जब तक मेरी सांस चलेगी यह रिश्ता में टूटने नहीं दूंगा। भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प पत्र में जो कहा है उसको पूरा करने की हमारी पूरी जिम्मेदारी रहेगी। अपनी अगली भूमिका को लेकर उन्होंने कहा कि वह पार्टी के लिए एक कार्यकर्ता की तरह काम करते रहेंगे। मेरे बारे में कोई भी फैसला नहीं करता ,पार्टी तय करेगी मेरी जिम्मेदारी शिवराज सिंह चौहान ने नए मुख्यमंत्री से निवेदन किया है कि मुझे पेड़ जरूर लगाने दे रोज, मुझे कहीं सरकारी जमीन दे ताकि में पर्यावरण को बचा सकूं।
नए आवास में शिफ्टिंग की शुरू
शिवराज सिंह चौहान का ठिकाना भी बदल गया है। उनका नया पता अब लिंक रोड नंबर-1 स्थित 74 बंगले का बी-8 होगा। चौहान को 74 बंगला स्थित बी-8 बंगला 2005 में सांसद बनने पर अलॉट हुआ था। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बनने पर मुख्यमंत्री निवास में शिफ्ट हो गए थे। इसके बाद से वह 2018 तक श्यामला हिल्स पर ही रह रहे थे। इस बीच कांग्रेस की सरकार बनने पर वह अपने बी-8 बंगले में शिफ्ट हो गए थे। 2020 में दोबारा मुख्यमंत्री बनने पर श्यामला हिल्स पर ही रह रहे। कार्यवाहक मुख्यमंत्री के इस बंगले पर सुरक्षा भी बढ़ा दी है।