MP में CM को लेकर मची है हलचल, कैलाश विजयवर्गीय ने कहा रविवार को खत्म होगा सस्पेंस, शिवराज बोले ये पार्टी का काम है, मेरा नहीं
भोपाल. एमपी का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इस बात को लेकर राजनैतिक गलियारों में चर्चाओं का माहौल गर्म है. सीएम को लेकर भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का कहना है कि रविवार को सीएम के नाम को लेकर चल रहा सस्पेंस खत्म हो जाएगा. वहीं शिवराजसिंह चौहान ने कहा यह तय करना पार्टी का काम है मेरा नहीं. इसके अलावा ग्वालियर में तो नरेन्द्रसिंह तोमर के बॉस लिखे पोस्टर्स भी लगा दिए गए है.
भारतीय जनता पार्टी ने यह भी संकेत दिए है कि एमपी में सीएम के लिए शिवराजसिंह के साथ साथ पार्टी नए चेहरों के विकल्प पर भी विचार कर सकती है. पार्टी के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद इन अटकलों को बल मिला है. सीएम के लिए नाम फाइनल करने के लिए नतीजे आने के चौथे दिन आज भी मंथन चल रहा है. इधर भाजपा की जीत के लिए लाड़ली बहना नहीं चली, मोदी मैजिक चला है. इस तरह के दिए गए बयान कैलाश विजयवर्गीय ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने ऐसा नहीं बोला. मैंने कहा कि मोदी मैजिक चला और उसके साथ सारी योजनाएं चली.
प्रधानमंत्री आवास योजना भी चली. आयुष्मान योजना भी चली. एक गुलदस्ता होता है योजनाओं का. उस गुलदस्ते में एक योजना लाड़ली बहना भी थी. विजयवर्गीय ने कहा कि क्या छत्तीसगढ़ में लाड़ली बहना योजना थी. इस कारण सिर्फ और सिर्फ नरेन्द्र मोदी का नेतृत्व, अमित शाह की रणनीति और जेपी नड्डा की पोलिंग बूथ और पन्ना प्रमुख की योजना थी. जो कारगर हुई. उसके कारण तीनों राज्यों में परिणाम आए. चुनावी नतीजों के बाद भाजपा के सभी दिग्गज नेताओं ने दिल्ली में डेरा डालकर रखा है लेकिन शिवराजसिंह एमपी में ही डटे हुए है.
उनका कहना है कि दूसरी ओर सीएम को लेकर शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि यह काम पार्टी का है मेरा नहीं. हमने मिशन 29 का काम शुरु कर दिया है, एमपी में लोकसभा की सभी 29 सीटे भाजपा जीते, प्रदेश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गले में 29 कमल की माला डालेगी, इसलिए जहां विधानसभा चुनाव में हार मिली है वहां मै जा रहा हूं. सीएम शिवराजसिंह चौहान आज श्योपुर के दौरे पर रहे, यहां की दोनों विधानसभा सीटें कांग्रेस ने जीती है, इससे पहले सीएम छिंदवाड़ा में रहे, यहां भी कांग्रेस ने सातों विधानसभा सीटों पर कब्जा किया है. गौरतलब है कि सीएम को लेकर चल रही अटकलों के बीच आज शाम केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम आवास में नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की है. दोनों के बीच काफी देर तक विचार विमर्श चला है.
दिल्ली में डेरा डाले है एमपी के ये नेता-
इधर सीएम की दौड़ में चल रहे एमपी के नरेन्द्रसिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रहलाद पटेल, कैलाश विजयवर्गीय, गोपाल भार्गव व वीडी शर्मा दिल्ली में डेरा डाले हुए है. इन सभी की पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात हुई, चर्चाओं का दौर भी चला है.