सूत्रों के मुताबिक, कुछ नाम तय कर लिए गए हैं, जिन्हें मंत्रिमंडल में जगह देने की पूरी तैयारी हो गई है। कैबिनेट विस्तार में विधानसभा चुनावों को भी ध्यान में रखा जाएगा। इसके अलावा गुजरात में अच्छा प्रदर्शन करने वाले सांसदों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जा सकता है।
ऐसे में मकर संक्रांति के बाद जल्द ही मोदी कैबिनेट का विस्तार किए जाने के पूरे आसार हैं। ये भी कहा जा रहा है कि कुछ बड़े चेहरों को भी मंत्रिमंडल से छुट्टी दी जा सकती है। मंत्रिमंडल में ये बदलाव लोकसभा चुनाव से पहले आखिरी बार किया जा रहा है। इसलिए बजट से पहले ही मोदी कैबिनेट में बदलाव किया जा रहा है।