मुंबई हवाई अड्डे को मिली बम से उड़ाने की धमकी, 10 लाख डॉलर की मांगी गई फिरौती
मुंबई. देश की आर्थिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बीते कल यानी 23 नवंबर को ईमेल के जरिए 48 घंटे के अंदर 1 मिलियन डॉलर की मांग की गई. पैसे न देने पर एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी दी गई. इस मामले को लेकर मुंबई पुलिस ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 को बम से उड़ाने की धमकी देने के मामले में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मेलर ने बिटकॉइन में फिरौती की मांग की है.1 मिलियन यानी 10 लाख डॉलर की मांग की गई है. इसे भारतीय रुपए में बदलें तो यह 8 करोड़ रुपए से अधिक आएगी.
मुंबई पुलिस की मानें तो धमकी भरा ईमेल गुरुवार 23 नवंबर सुबह 11 बजे आया. ये ईमेल मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एमआईएएल) के फीडबैक इनबॉक्स पर भेजा गया. यह ईमेल quaidacasrol@gmail.com आईडी से आया था.
धमकी भरे ईमेल में मेलर ने सब्जेक्ट लाइन में ब्लास्ट लिखा था. और बॉडी में लिखा था कि हवाई अड्डे के लिए अंतिम चेतावनी है. अगर बिटकॉइन के जरिए 48 घंटे के अंदर 1 मिलियन डॉलर नहीं दिए गए तो एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 को बम से उड़ा दिया जाएगा. 24 घंटे के बाद एक अलर्ट और भेजा जाएगा.
पुलिस ने इस संबंध में IPC की धारा 385 (जबरन वसूली करने के मामले में) और 505 (1) (बी) (जनता में डर पैदा करने या सार्वजनिक शांति में खलल डालने) के तहत अज्ञात शख्स के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. साथ ही साथ पुलिस ने उस आईपी एड्रेस का पता लगा लिया है जिससे यह धमकी भरा ईमेल भेजा गया था. पुलिस मेलक की तलाश में जुट गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए मुंबई पुलिस ने छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है.