पारदर्शी प्रक्रिया के साथ संपन्न कराएं मतगणना
शुरू हुई वाहनों के प्रदूषण की जांच
भोपाल। देश के अन्य शहरों की तरह राजधानी भोपाल की हवा भी लगातार प्रदूषित हो रही है। एयर क्वालिटी इंडेक्स लेवल 300 के पार पहुंच गया है। बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए कलेक्टर एवं निगम कमिश्नर ने बैठक की। प्रदूषण को रोकने के लिए इंतजाम करने की बात कही है। साथ ही एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्तर सुधारने के लिए पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन मप्र ने अपनी ओर से अनूठी पहल की है। चार पहिया वाहनों में पेट्रोल-डीजल टैंक फुल कराने पर पीयूसी मुफ्त करने का फैसला किया है।
कलेक्टर के निर्देश के बाद पूरे शहर में चार पहिया वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच की जा रही है। वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर के 5 नंबर स्थित दुर्गा पेट्रोल पंप और पॉलिटेक्निक स्थित पेट्रोल पंप पर पहुंचकर पीयूसी की व्यवस्था देखी। इसके साथ ही पंप संचालकों को वाहनों के पीयूसी के संबंध में निर्देश भी दिए हैं। कमर्शियल वाहनों में पीयूसी न होने पर चालानी कार्रवाई होगी। जबकि, प्राइवेट वाहनों को पीयूसी कराने के लिए 15 दिनों का समय दिया गया है। कलेक्टर कहा कि जिन वाहनों का पीयूसी का स्तर ज्यादा हो या सर्टिफिकेट नहीं हो, उन पर चालानी कार्रवाई की जाए। मालूम रहे कि पीयूसी न होने पर दो हजार रुपए के जुर्माने का प्रावधान है। कलेक्टर ने सभी पेट्रोल पंपों पर पीयूसी की सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इधर, पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने शहर में अवैध रूप से संचालित पीयूसी पर रोक लगाने की मांग की। उनका कहना था कि ये 50-100 रुपए लेकर पीयूसी सर्टिफिकेट जारी कर देते हैं।
गौरतलब है कि शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 300 के पार चल रहा है। कलेक्टर आशीष सिंह ने शहर में एक्यूआई का स्तर सुधारने को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। इसमें प्रशासन, आरटीओ, पॉल्युशन कंट्रोल बोर्ड एवं पुलिस अधिकारियों के अलावा पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी भी शामिल थे। कलेक्टर ने अधिकारियों को वाहनों के प्रदूषण स्तर की जांच करने के निर्देश दिए।