पुरानी पेंशन योजना की मांग, प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
भोपाल। पुरानी पेंशन को लेकर कर्मचारियों की मांग तेज हो गई है। कर्मचारी मंच ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि सरकार विदेशी पेंशन नीति का अध्ययन एवं अनुसरण करें और भारत में नई पेंशन योजना एनपीएस को वापस लेकर पुरानी पेंशन योजना को लागू की जाए।
कर्मचारी मंच ने इसके लिए पोस्टकार्ड अभियान शुरू किया है। अभी तक इस मांग के समर्थन में करीब 1 लाख पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को प्रेषित किया जा चुके हैं। मंच के प्रांत अध्यक्ष अशोक पांडे ने कहा है कि भारत पेंशन नीति के मामले में विश्व में 33वें पर स्थान पर है। विदेश में कर्मचारियों को वेतन से ज्यादा पेंशन मिलती है। बता दे कांग्रेस ने पुरानी पेंशन को अपने घोषणा पत्र में शामिल किया है। इसलिए इस बार विधानसभा चुनाव में ओल्ड पेंशन स्कीम भी एक बड़ा मुद्दा है। मंच द्वारा प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान भी अपनी मांग को लेकर मुख्यमंत्री और भाजपा संगठन पदाधिकारियों से अपनी इस मांग को लेकर चर्चा की थी। साथ ही ज्ञापन भी सौंपा था।